Happy Janmashtami हे कृष्णा हे..नाथ प्रभु नटवर नागर,
हम तेरे कितने नाम कहें।
तुझको बस कान्हा ही बोलूं,,
या मुरली वाला श्याम कहें।
घर घर मे तुम्हारा वंदन हो,
एक तुम्हीं देवकी नंदन हो,
क्या मोर मुकुट धर शीश कहें,
हम तुम्हें द्वारिकाधीश कहें।।
हर मां के तुम लड्डू गोपाल. ,.
दुश्मन के सम्मुख वज्र ढाल,.
राधा का कहूं, मीरा का कहूं,. .
या तुम्हें रूक्मिणीनाथ कहूं।
यशोदा का बस सुत बोलूं,
जग के स्वामी जगन्नाथ कहूं।
©shivam mishra
#happyjanmashtami