जाने क्यूं तुम बेमतलब अच्छे लगते हो यार,
तुम ,तुम न बस अच्छे लगते हो
तुम्हारा प्यार तुम्हारा गुस्सा तुम्हारी हर अदा कुछ खास लगती है
तुम्हारे साथ बिताया हर पल इक हसीन ख्वाब लगता है
और दिल इस ख्वाब में बस पूरी ज़िन्दगी बिताना चाहता है
तुम अच्छे लगते हो यार ,जानें क्यूं
तुम ,तुम न बस अच्छे लगते हो
तेरी मुस्कान पर जानें क्यूं प्यार आता है
और अंतर्मन बस यही कहता है कि तू यूं ही मुस्काता रह
तुम्हारे द्वारा दिया गया हर गम भी जाने क्यूं हसीन लगता है
तुम सच्ची में बहुत अच्छे लगते हो यार , जानें क्यूं
तुम ,तुम न बस अच्छे लगते हो
तुम्हारी आंखों में जानें क्यूं बस खो जाना चाहती हूं
तुम पास रहो या दूर रहो बस मेरे लिए इतना करना
कि खुद से थोड़ा सा प्यार और थोड़ा सी केयर करते रहना
तुम पर जानें क्यूं प्यार आता है
पगलू ,तुम अच्छे लगते हो यार , जानें क्यूं
तुम ,तुम ना बस अच्छे लगते हो।
©priya dehati
#nojoto #nojotohindi#nojotohindipoetry#love#romance