White और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु मेरे सब्र का बा | हिंदी कविता

"White और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है और कितना मुझे रुलाओगे प्रभु मेरे आँसुओ का दरिया सूखा जा रहा है ताउम्र मुश्किलों में जिये है हम घुट घुट के आँसू ही पिये है हम अब हंसने के मंजर दिखा दीजिये हजारो ज़ख़्म सीने में सिंये है हम ना जाने किसकी नज़र लगी है हमको मेरी खुशियों को सरेआम लूटा जा रहा है और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है..... अगले जनम कर लेना मेरे कर्मो का हिसाब इस जनम थोड़ा जुनून से जीने दीजिये थक गए है चार लोगों की बाते सुनते सुनते एक चाय तसल्ली की सुकून से पीने दीजिये जो सही है बस वही देना प्रभु मेरा सर दर्द से घूमा जा रहा है और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है..... ©Vinay Mishra"

 White और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु
मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है
और कितना मुझे रुलाओगे प्रभु
मेरे आँसुओ का दरिया सूखा जा रहा है

ताउम्र मुश्किलों में जिये है हम
घुट घुट के आँसू ही पिये है हम
अब हंसने के मंजर दिखा दीजिये
हजारो ज़ख़्म सीने में सिंये है हम
ना जाने किसकी नज़र लगी है हमको
मेरी खुशियों को सरेआम लूटा जा रहा है
और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु
मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है..... 

अगले जनम कर लेना मेरे कर्मो का हिसाब
इस जनम थोड़ा जुनून से जीने दीजिये
थक गए है चार लोगों की बाते सुनते सुनते
एक चाय तसल्ली की सुकून से पीने दीजिये
जो सही है बस वही देना प्रभु
मेरा सर दर्द से घूमा जा रहा है
और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु
मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है.....

©Vinay Mishra

White और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है और कितना मुझे रुलाओगे प्रभु मेरे आँसुओ का दरिया सूखा जा रहा है ताउम्र मुश्किलों में जिये है हम घुट घुट के आँसू ही पिये है हम अब हंसने के मंजर दिखा दीजिये हजारो ज़ख़्म सीने में सिंये है हम ना जाने किसकी नज़र लगी है हमको मेरी खुशियों को सरेआम लूटा जा रहा है और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है..... अगले जनम कर लेना मेरे कर्मो का हिसाब इस जनम थोड़ा जुनून से जीने दीजिये थक गए है चार लोगों की बाते सुनते सुनते एक चाय तसल्ली की सुकून से पीने दीजिये जो सही है बस वही देना प्रभु मेरा सर दर्द से घूमा जा रहा है और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है..... ©Vinay Mishra

#GoodMorning

People who shared love close

More like this

Trending Topic