White समेटकर कुछ यादें साथ में लाया हु,
शहर की ढलती सांझ में टहलना आया हु,
लालिमा भरें आकाश क्षितिज पर डूबता भानु,
मन खो गया,
शिमला की ठंडी सलिल हवाओ मे,
आंख से टपकता एक आंसू?
पूछा कहा से आए, जवाब दो
बोला जहां तुम छोड़ आए थे ,
में वही से फिर लौट आया हूं।
©Subhash.C.sharma
#sad_quotes