माखन चोर, नंद किशोर
तुम्हे मनाए हम कर जोड़
नटवर नागर, भर दो गागर
तुम्ही हमारे हो चित चोर
मुरली बजियां, कृष्ण कन्हैया
रास रचाए, ता, ता, थईया
सुदर्शनधारी, हे बलकारी
कोरवो पर थे अकेले भारी
जन्मोत्सव पर नमन आपको
हम करते रहे स्मरण आपको
यही विनती चरणों में
कृपा मिले हर जन्मों में
©Rajesh Sharma
#Krishna
माखन चोर नंद किशोर