गलतियां किस्से नही हुई हैं भला
और कौन आज तक एक भी गलती नही किया
हर रोज हम कुछ न कुछ गलतियां जरूर करते हैं
पर बात यहां पर गलतियां करने की नही हैं
बात हैं गलतियों को स्वीकारने की।
क्या? तुमने किसी गलती को प्यार से स्वीकारकर उसका पछतावा किया हैं, अगर हां तो बहुत अच्छी बात हैं। पर हर कोई कहा इससे स्वीकार पाता हैं,
हां मुझसे भी हुई हैं बहुत सी गलतियां इस जीवन मे और मै उसे सुधारना भी चाहता हूं, पर कभी कभी न हालात और किस्मत दोनो साथ नही देते, जिस वजह से तुम गलत न होते हुए भी गलत ठहरा दिए जाते हो। अब इस स्थिति मे क्या? करे। ये भी शायद कोई नही जानता, अगर कुछ टिप्पणी करे तो सामने वाले को लगता हैं कि अपनी बात रखे के लिए झूठ बोल रहा हैं, और अगर न कुछ बोले तो हमे सामने वाले से कोई एतबार नही हैं करके सुनाया जाता हैं,
इस स्थिति मे इंसान क्या कर सकता हैं भला।।
©Prince Ki Kalam Se..@
#गलतियां
#Hindi #poem #Poet @Balwinder Pal @Sethi Ji @Anshu writer Babita Kumari @PREM Kumbhkar