White खुद मे ही खुद को पाओगे
*******************†***
तुम जान रहे जो दूजो को,
तुम स्वयं में प्रथम दृष्टि डालो।
जो देख रहे हो दूजो में,
वह स्व में ही खोज निकालो।।
परखो ,जानो,खोजो खुद में,
खुद में ही दृष्टिपात करो।
अन्तरचक्षु खोलो अपने,
तुम स्वयं में विश्वास करो।।
मैं सच कहता हूॅं झूठ नहीं ,
जब तुम खुद में रम जाओगे ।
तुम खोज करोगे अपनी ही,
तब खुद में ही खुद को पाओगे।।
©Kumar Shashank
#safar
#kavikumarshashank