"अंधकार में भटके हुए को हम राह दिखाते है
हम काम ज्योति वाला करते हैं।
देकर सब को रोशनी
ख़ुद आग में हम जला करते है।
हम नाम से ज्योति नहीं
हम काम भी ज्योति वाला करते हैं।
देकर खुशियां तुम्हें
ख़ुद अपने दर्द से हम लड़ाँ करते है।
हम नाम से ज्योति नहीं
हम काम भी ज्योति वाला किया करते है।
©Manthan's_kalam
"