White
भीड़ से जुदा हैं, यही हमारी शान है,
हमारी हर चाल में छिपा एक तूफान है।
हवा के खिलाफ उड़ने का जुनून रखते हैं,
हम वो हैं, जो खुद अपनी तकदीर गढ़ते हैं।
जिस मोड़ पर लोग थककर मुड़ते हैं,
हां हम वही हैं, जो वहीं से सफर शुरू किया करते हैं।
©नवनीत ठाकुर
भीड़ से जुदा हैं, यही हमारी शान है,
हमारी हर चाल में छिपा एक तूफान है।
हवा के खिलाफ उड़ने का जुनून रखते हैं,
हम वो हैं, जो खुद अपनी तकदीर गढ़ते हैं।
जिस मोड़ पर लोग थककर मुड़ते हैं,
हां हम वही हैं, जो वहीं से सफर शुरू किया करते हैं।