"जीवन में कुछ तो कमी लग रही है,
उम्र तो ढल रही है,
पर रह-रहकर जीने की ख़्वाहिशें मचल रही हैं।
एहसासों को हवा लग रही है,
ज़िन्दगी है कि इम्तिहानों से ही गुजर रही है,
ख्वाबोंख्यालों की इन बातों से आँखें नम हो रही हैं।
जीवन में यही कमी लग रही है,
अरमान तो बहुत हैं पर साँसें कम हो रही हैं।।"
#meresapne#My_inspirational_voice#जिनके परों में जान होती है,
कहाँ उनकी ऊँची उड़ान होती है,
ये तो हौसलों की बात है,
वरना
कहाँ आसमान से ऊँची चट्टान होती है...
#for my followers love you all....
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here