Sign in
Raat
  • Latest
  • Popular
  • Video

बनी हूँ मैं मुसाफ़िर अब नहीं मेरा ठिकाना है। हुई मैं ख़ुद दीवानी हूँ मेरा दिल भी दीवाना है। भटकती हूँ मैं सदियों से अँधेरों की ही गलियों में, मैं जुगनू हूँ , अँधेरों में मुझे जीवन बिताना है। ©आयुषी गुप्ता ©ayushigupta

#कविता #Raat  बनी हूँ मैं मुसाफ़िर अब नहीं मेरा ठिकाना है। 
हुई मैं ख़ुद दीवानी हूँ मेरा दिल भी दीवाना है। 

भटकती हूँ मैं सदियों से अँधेरों की ही गलियों में, 
मैं जुगनू हूँ , अँधेरों में मुझे जीवन बिताना है। 
©आयुषी गुप्ता

©ayushigupta

#Raat

16 Love

आखरी सांस के बाद साथ रहने का वादा तो मौत ने ही निभाया बाकी जिसका जितना मतलब था उसने उतना ही साथ निभाया ©G.k Sharma

#मोटिवेशनल #Raat  आखरी सांस के बाद साथ रहने का वादा तो मौत ने ही निभाया बाकी जिसका  जितना मतलब था उसने उतना ही साथ निभाया

©G.k Sharma

#Raat Entrance examination मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स

12 Love

बिखरी हुई ज़िन्दगी, समेटने चली हूं। हां, मैं हालातों को, सुधारने चली हूं। कोई मेरे साथ, होगा या नहीं, पता नहीं, पर मैं तारों से लड़कर, अपनी किस्मत बदलने चली हूं। ©Neema Pawal

#कविता #Raat  बिखरी हुई ज़िन्दगी,
समेटने चली हूं।
हां, मैं हालातों को,
सुधारने चली हूं।
कोई मेरे साथ,
होगा या नहीं,
पता नहीं,
पर मैं तारों से लड़कर,
अपनी किस्मत बदलने चली हूं।

©Neema Pawal

#Raat

17 Love

#Motivational #Raat  दावा की बोतलों में प्यार भर कर बेचो यारो..
कुछ लोग बीमारी से नही तन्हाई से मर जाते है।।
राधे राधे

©Shimpi Tripathi

#Raat motivational thoughts in hindi

171 View

#विचार  व्यस्त जिंदगी में उजाले की थोड़ी सी किरण बाकी है वरन् इस समय घने बसावट वाले गलियारों में कौन किसी को पूछता है बस ज्यादातर लोग अपनी संकुचित सोच बनाकर रखते हैं।

©Satish Kumar Meena

व्यस्त ज़िंदगी

135 View

#Motivational #रोड  निकलीं जब घर से 
रास्ते में थी भीड़ बड़ी
वाहन थे चार पहिया ,और दो पहिया
कुछ की तो साइकिल भी थी
कुछ निकले थे morning walk पर
तो कुछ निकले थे अपने काम पर
निकले भविष्य को उज्जल करने 
बच्चे थे अपने घर से
एक सुबह में कई आलम थे
दुनिया की इस भागम भाग में 
कोई शायद टकरा कर किसी गाड़ी से 
पड़ा रोड पर घायल था
गलती थी उसकी या किसी और की
पर खून से लत पत पड़ा था
की किसी ने पहल 
उठाया उसको और पहुंचा दिया अस्पताल फिर
बच गई जान उसकी क्युकी समय पर उसे पहुंचाया गया 

निकालो थोड़ा आराम से दूसरो को देख कर
और खुद भी संभल कर
इंतजार कर रहा है परिवार तुम्हारा
आना है तुम्हे घर लौट के

©Neel.

#रोड motivational thoughts on life best motivational thoughts motivational story in hindi

171 View

Trending Topic