Eyes quotes and Giff
  • Latest
  • Popular
  • Video

उसकी वो मासूम निगाहें बिना कुछ बोले बहुत कुछ बतादेती है। ©SHREYA AGRAWAL

 उसकी वो मासूम निगाहें बिना कुछ बोले बहुत कुछ बतादेती है।

©SHREYA AGRAWAL

#Quote #Quotes #Hindi #Love #Life #Life_experience #story #you #me

12 Love

#शायरी  तेरी आंखें ,तेरी बातें,तेरे चेहरे,का जो नूर है।
तुझसे बात करना चाहता है ये दिल।
फिर दिमाग कहता है कि वह भी तो मजबूर है।

©kishan pal

kp

144 View

#मुहोब्बत_की_नज़र  ये तुम्हारी बद-हवासी नहीं 
उसकी मोहब्बत की नज़र है जो पहचान लेती है तुम्हारे दिल में क्या है

©Dr  Supreet Singh
#कविता #आखें #isurbhiladha #nojato #Hindi #ankhe  आंखें 

वह नजरें जिनसे अच्छाई-बुराई कुछ छुपाई नहीं जा सकती है,
गलत देखकर नजरें फेर लेना यह अपनी ग़लती है..!!
दरीं-दगी बढ़ती है..!!
ज़नाब उसका कारन भी हम है,
गलत होता देखकर रोकने की जगह नजरें फेर लेते है..!!
फिर कहते है??
सभी लोग गलत हैं??
दिवाली में "फटाके और रावण "दोनों को जलाते हुए आ रहे हो,
लेकिन मन के भीतर के रावण जैसे "विचारो और जलान
 की भावना" न जलाते हो..!!

खोलो अब बंद आंखें रोको अब भविष्य में होने वाले अपरोधों को,
अपनों को ही दे डालो सज़ा गलत हो चाहे तुम्हारा कोई प्रिय ही।।

Jai Hind Jai Bharat

©I_surbhiladha

हैं वो परियों सी हसीन, पर जाने क्यों हमेशा रूठी रहती हैं ! आंखे है कातिल उनकी , पर जाने क्यों वो हमेशा आंसुओं में डूबी रहती हैं ! ©Vivek Pandey

 हैं वो परियों सी हसीन,
पर जाने क्यों हमेशा रूठी रहती हैं !
आंखे है कातिल उनकी ,
पर जाने क्यों वो हमेशा आंसुओं में डूबी रहती हैं !

©Vivek Pandey

हैं वो परियों सी हसीन, पर जाने क्यों हमेशा रूठी रहती हैं ! आंखे है कातिल उनकी , पर जाने क्यों वो हमेशा आंसुओं में डूबी रहती हैं ! ©Vivek Pandey

13 Love

जिनकी आँखें बोल दे उनकी कहानी तो लफ़्ज़ों की किसे हैं जरूरत, भला। आँखें , एक खूबसूरत दिल की तरह होती हैं जिन में प्यार भरा हुआ होता हैं और गहरा दर्द भी। 14/7/24 ⏰3:08 p. m. @ubaidakhatoonS✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui

#Ubaidakhatoon #ubaidawrites #लव  जिनकी आँखें बोल दे उनकी कहानी 
तो लफ़्ज़ों की किसे हैं जरूरत, भला। 

आँखें , एक खूबसूरत दिल की तरह होती हैं
जिन में प्यार भरा हुआ होता हैं और गहरा दर्द भी। 
14/7/24
⏰3:08 p. m. 
@ubaidakhatoonS✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui

#Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Thoughts

15 Love

Trending Topic