शिकायतों की पाई-पाई जोड़ रखी थी,
उसने गले लगा कर सा
  • Latest
  • Popular
  • Video

कभी मुझ से भी कोई झूठ बोलो में हां में हां मिलाना चाहता हू, ओर जिस कत्ल में तू हैं मुल्लवविस उसका इल्ज़ाम अपने सर लेना चाहता हू।। ©Alffaaaazzz

#maikada #Rind  कभी मुझ से भी कोई झूठ बोलो
में हां में हां मिलाना चाहता हू,
ओर जिस कत्ल में तू हैं मुल्लवविस
उसका इल्ज़ाम अपने सर लेना चाहता हू।।

©Alffaaaazzz

#Nojoto #Rind #maikada

10 Love

आप अयादत को आये हो। यकीनन हाल-ए-दिल जानने आये हो। बिलशुभा ये ज़ख़्म दिए तुमने, अब क्या मरहम लगाने आये हो। नींद से तो बेदार कर दिया तुमने, अब क्या साँसे छीनने आये हो।

 आप अयादत को आये हो।
यकीनन हाल-ए-दिल जानने आये हो।
बिलशुभा ये ज़ख़्म दिए तुमने,
अब क्या मरहम लगाने आये हो।
नींद से तो बेदार कर दिया तुमने,
अब क्या साँसे छीनने आये हो।

आप अयादत को आये हो। यकीनन हाल-ए-दिल जानने आये हो। बिलशुभा ये ज़ख़्म दिए तुमने, अब क्या मरहम लगाने आये हो। नींद से तो बेदार कर दिया तुमने, अब क्या साँसे छीनने आये हो।

15 Love

वो तल्ख़ लहज़े में मज़दूरों से बात करता हैं यानी अपने बाग़ी होने का ऐलान करता हैं, पहले घूमना शहर-शहर फिर गांव-गांव फिर बताना कोन हैं जो ज़्यादा इकराम करता हैं। "syed ammar naqvi"

#syed_ammar_naqvi  वो तल्ख़ लहज़े में मज़दूरों से बात करता हैं
यानी अपने बाग़ी होने का ऐलान करता हैं,
पहले घूमना शहर-शहर फिर गांव-गांव
फिर बताना कोन हैं जो ज़्यादा इकराम करता हैं।
"syed ammar naqvi"

#syed_ammar_naqvi Baibaak Shakhsiyat

14 Love

ज़िन्दगी हमारी बर्बाद करके कहता हैं वो शख्स, की अब तुम्हारा मेरी ज़िंदगी से कोई ताल्लुक नही।

#alffaaaazzz  ज़िन्दगी हमारी बर्बाद करके कहता हैं वो शख्स,
की अब तुम्हारा मेरी ज़िंदगी से कोई ताल्लुक नही।

#alffaaaazzz

26 Love

मिल बैठ के वो हँसना वो रोना चला गया, अब तो कोई ये कह दे कोरोना चला गया।

#indiafightagaintswithcorona #lockdown #Ghalib #corona #faraz  मिल बैठ के वो  हँसना वो रोना चला गया,
अब तो कोई ये कह दे कोरोना चला गया।

बरसो बाद उसकी तरफ जाना पड़ा, ना चाहते हुवे भी उन रास्तों को दोहराना पड़ा, लोट आयी वो बज़्ज़ात यादे उसकी, फिर हमे निगाहों पर पहरा लगाना पड़ा।

#HasratMohani #wednesday #Ghalib #Gulzar #rekhta  बरसो बाद उसकी तरफ जाना पड़ा,
ना चाहते हुवे भी उन रास्तों को दोहराना पड़ा,
लोट आयी वो बज़्ज़ात यादे उसकी,
फिर हमे निगाहों पर पहरा लगाना पड़ा।
Trending Topic