Sitting alone Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

कितना भयानक है ना, अब ये सच ज़िंदगी का हमारी, "शमी" वो ज़िंदगी होकर भी, अब ज़िन्दगी में नहीं है हमारी। ©" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

#SittingAlone  कितना भयानक है ना, अब ये सच ज़िंदगी का हमारी,

"शमी"

 वो ज़िंदगी होकर भी, अब ज़िन्दगी में नहीं है हमारी।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

#SittingAlone

12 Love

#SittingAlone  मुझे यह कहना है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं 
पर यह बोलने के तरीके मुझे सूट नहीं करते हैं 

मुझे तुमसे प्यार है 


तुम ही बता दो ना कैसे इजहार करूं तुमसे अपने प्यार का

क्योंकि जितने भी इजहार के तरीके हैं सारे बेईमानी से लगते हैं

और ऐसा क्या है तुम्हारे अंदर में जो तुमसे डरता हूं 
मैं लड़का हूं और एक लड़की से डरता हूं 

तुम कितनी क्यूट हो 
मैं कितना हारामी हूं

ए करेजा कभी तो मुझे देखकर हंस दो 🤣
meri baton mein majak Hoti hai per meri har baat majak Nahin hota 😎🙏

©Ajay Gupta

#SittingAlone

153 View

हक़ीकत पर भी यंकी नहीं रहा मुझको तुम तो मोहब्बत की बात करते हो कमल ©Kammal Kaant Joshii

#शायरी #SittingAlone #feelings #thought #Broken  हक़ीकत पर भी यंकी नहीं रहा मुझको 
तुम तो मोहब्बत की बात करते हो कमल

©Kammal Kaant Joshii
#SittingAlone  पढ़कर मेरी नज़्म और शायरी, 
इनमें अक्स तुम्हारा ढूंढते है लोग । 

पूछ लेते है अक्सर , सबब मेरी तनहाई का, 
बातों बातों मे ज़िक्र तुम्हारा, छेड़ते हैं लोग। 
 
अक्सर नज़र आता हूं तन्हा महफिलों में , 
तस्वीरों में भी मेरी, साथ तुम्हारा ढूंढते हैं लोग।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

#SittingAlone

180 View

मैं गुम हूं खुद में, खुद की तलाश में, दिल के ज़ख्मों से भरी इस राह में, हर मोड़ पे दर्द के दरिया से गुज़र गया, खुद को ही खोजता..खुद तन्हा उदास में। ©Rajeev Gupta

#SittingAlone #Rajeevgupta #Quotes  मैं गुम हूं खुद में, खुद की तलाश में,
 दिल के ज़ख्मों से भरी इस राह में,
 हर मोड़ पे दर्द के दरिया से गुज़र गया,
 खुद को ही खोजता..खुद तन्हा उदास में।

©Rajeev Gupta
#SittingAlone  जब रातें तुम्हें डराने लगें 
तन्हाइयां सताने लगें 
वीरानियां जब छा जाए
यादें जब रुलाने लगें
तुम लौट के वापस आ जाना.....!
जब खालीपन खलने लगे 
और मन चीत्कार भरने लगे,
जब जाए छोड़ के वो तुमको 
दिल के टुकड़े होने लगे
तुम लौट के वापस आ जाना....!
जब कोई न हो सुनने वाला 
आंखों को पढ़ने वाला,
कांधे पे हाथ रखने वाला
साथ तेरे चलने वाला 
तुम लौट के वापस आ जाना....!
मैं राह तुम्हारी देखूंगी 
तू आएगा जब भी पास मेरे 
मैं साथ तेरे ही चल दूंगी 
बस अपना हाथ बढ़ा कर के 
तू मेरा हाथ थाम लेना,
तुम लौट के वापस आ जाना....!
तुम लौट के वापस आ जाना......!!

©Anita Raj

#SittingAlone

189 View

Trending Topic