दीपक

कहता है दीपक हम सबसे
तुम मेरे मन की व्यथा सु
  • Latest
  • Popular
  • Video

दीपक कहता है दीपक हम सबसे तुम मेरे मन की व्यथा सुनो मेरी भी एक कहानी है दुःख भरी मेरी है कथा सुनो पहले जमीन का हिस्सा था जीवन देता था औरों को खिलते थे फूल बुलाते थे मकरंद के प्यासे भौंरों को मुझे पर कुम्हार का दिल आया ले गया उठा कर अपने घर उसने यह रूप दिया मुझको कोई भी देख कहे सुंदर निकली है आह मेरी उसने तपती भट्ठी में तपा दिया डाला है बाती तेल मुझे ले गया मुझे जो जला दिया रहता हूँ स्वयं अंधेरे में पर उसे उजाला देता हूँ इसके बदले में मैं कुछ भी उससे कुछ भी ना लेता हूँ कहता हूँ मेरी बात सुनो बेखुद मेरा यह किस्सा है जलना बुझना ही प्रतिदिन अब मेरे जीवन का हिस्सा है ©Sunil Kumar Maurya Bekhud

#कविता #दीपक  दीपक

कहता है दीपक हम सबसे
तुम मेरे मन की व्यथा सुनो
मेरी भी एक कहानी है
दुःख भरी मेरी है कथा सुनो

पहले जमीन का हिस्सा था
जीवन देता था औरों को
खिलते थे फूल बुलाते थे
मकरंद के प्यासे भौंरों को

मुझे पर कुम्हार का दिल आया
ले गया उठा कर अपने घर
उसने यह रूप दिया मुझको
कोई भी देख कहे सुंदर

निकली है आह मेरी उसने
तपती भट्ठी में तपा दिया
डाला है बाती तेल मुझे
ले गया मुझे जो जला दिया

रहता हूँ स्वयं अंधेरे में
पर उसे उजाला देता हूँ
इसके बदले में मैं कुछ भी
उससे कुछ भी ना लेता हूँ

कहता हूँ मेरी बात सुनो
बेखुद मेरा यह किस्सा है
जलना बुझना ही प्रतिदिन अब
मेरे जीवन का हिस्सा है

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
Trending Topic