हिंदी
please subscribe my u tube channel https://youtube.com/@BekhudkeAlfaaz?feature=shared
facebook.com
फ़ाहिज्ज् घर घनज ©Sunil Kumar Maurya Bekhud
Sunil Kumar Maurya Bekhud
15 Love
ध्वनि कभी कर्णप्रिय लगती हमको कभी है लगती कर्कश कभी हृदय को पीड़ा देती कभी लुभाती बसबस बनकर के संगीत जहाँ को अपने वश में करती कभी भयानक बन जाती यह सारी दुनिया डरती जिसके मुँह से ध्वनि ना निकले उसको गूँगा कहते बहरा बोले सुन नहीं सकता मै कानों के रहते बेखुद ध्वनि जब हद से बढ़ती बन जाती है शोर रूप प्रदूषण का धर लेती बनती आदमखोर ©Sunil Kumar Maurya Bekhud
13 Love
काँटा करे सुरक्षा किसी की घाव किसी को देता दूर भागती दुनिया इससे कोई नहीं सुधि लेता इसके आँगन में भी फिर भी फूल खुशी के खिलते आती है बहार चुपके से जब उनके लब हिलते काँटा है पर हाथ मदद के अपने सदा बढ़ाता इसके बिना न निकले कोई चुभा पाँव में काँटा दुश्मन के राहों में इसको जब कोई रखता है बेखुद पास न आने देता प्रहरी बन जगता है ©Sunil Kumar Maurya Bekhud
White सूर्योदय तुम्हें देखकर नींद से जागे नरम मुलायम बिस्तर त्यागे कर प्रणाम कर नित्य क्रिया चले लक्ष्य के पीछे आगे कोई ढूँढे सागर में मोती कोई चढ़े पर्वत की चोटी भूख लगी व्याकुल है कोई यत्न करे मिल जाए रोटी अगर नहीं तुम हमें जगाते स्वप्न देखते हम रह जाते आलस हमें कैद कर लेती कोई उद्योग नहीं कर पाते बेखुद खुश हम ऊर्जा पाकर धन्यवाद है तुमको दिनकर कर्तव्यों का बोझ खुशी से चले मार्ग में सभी उठाकर ©Sunil Kumar Maurya Bekhud
White चांदनी_रात समा बांधते गगन में अगणित चाँद सितारे मंत्रमुग्ध हम देख कर अद्भुत देख नज़ारे टहल रहे स्वक्छन्द् हो रात्रिचरों की भाँति निशा मुदित है मन ही मन बढ़ रही उसकी ख्याति पाँव पसारे क्षितिज तक धने तिमिर को तोड़ कोई नहीं है प्रतिद्वंद्वि नहीं है उनमें होड़ बेखुद शीतलता देकर हरते मन की पीड़ा ऐसा लगे जुगुनू करते अंबर में हैं कृणा ©Sunil Kumar Maurya Bekhud
17 Love
White हमदम हमदम संग न रहता हरदम जैसे कोई साया तपता सूरज बने कभी तो कभी बने वो छाया कभी जख्म देता है दिल को कभी लगाता मरहम कभी छीन लेता है खुशियाँ कभी खुशी बरसाया कभी उगाता है काँटों को पग पग चुभते उर में कभी बहारें बन आँगन में घर आँगन महकाया बेखुद जिसकी किस्मत जैसी वैसा हमदम पाता किसी को मंजिल तक पहुँचाता किसी को है भटकाया ©Sunil Kumar Maurya Bekhud
14 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here