एक इश्क़ ऐसा भी 💓🥰
उसकी 'typing...' पर,
ख़ुशी से काँपती मेरी ऊंगलियां...
इश्क़ है, उसकी 'New profile pic' को,
मिनटों तक, एकटक झाँकती पलकों की पंखुड़ियाँ... इश्क़ है,
गुफ़्तगू करने की, अनगिनत ख्वाहिशों के बीच, 'online' होकर भी चीखती खामोशियाँ... इश्क़ है,
जरा सी आहट पर फोन पकड़ कर बैठ जाना, वो 'notification' की टनटनाती घंटियाँ... इश्क़ है,
कैसे हो? पूछने पर, '1 am fine' लिखना, लिख कर मिटाना,
मिटा कर छिपाना, वो 'draft' में बेबस पड़ी अनकही अर्जियाँ... इश्क़ है, अनंत तक चलने वाली 'convo' में,
'Hmm' और 'K' की तल्खियाँ... इश्क़ है,
'Call' आने पर बावला हो जाना, अलाना फलाना बतियाना,
दिल ही दिल में, खिलखिलाना,
वो बच्चों सी खुशियों वाली किलकारियाँ... इश्क़ है,
सुबह सबसे पहले उठकर 'coll log' में उसका 'call' देखना... इश्क है,
हर सुबह की 'gm' और देर रात की 'gn'... इश्क़ है,
बस बेइंतहा इश्क़ है,
ऐसा ही मेरा इश्क़ है...💔🥺
©Poet.sonam
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here