अकेले में फूट फुट कर रोना
 और फिर अपनी सारी परेशान
  • Latest
  • Popular
  • Video

अकेले में फूट फुट कर रोना और फिर अपनी सारी परेशानी चिंता और मानसिक तनाव को झूठे मुस्कान तले दबाकर लोगों के सामने यह दिखाना की हम बहुत खुश है मेरा सारा अवसाद खत्म हो चुका है मैं अपना जीवन खुशी से जी रहा हूँ, गम क्या होता है ये हम जानते ही नहीं है हमने कभी दुःख झेला ही नहीं है लेकिन अगले ही पल मे आप बेहद गम्भीर अवस्था में होते है और गहरी सोच में चले जाते है, फिर कब सुबह होती है और कब रात, कुछ नहीं समझ पाते बस अकेलेपन में रह जाते है और ये होती है वास्तविक तकलीफ ये होती है अपने व्यक्तित्व की मौत..! ©Matangi Upadhyay( चिंका )

#विचार #matangiupadhyay #thought #Hindi  अकेले में फूट फुट कर रोना
 और फिर अपनी सारी परेशानी चिंता और
 मानसिक तनाव को झूठे मुस्कान तले दबाकर
 लोगों के सामने यह दिखाना की
 हम बहुत खुश है
 मेरा सारा अवसाद खत्म हो चुका है
 मैं अपना जीवन खुशी से जी रहा हूँ, 
गम क्या होता है 
ये हम जानते ही नहीं है 
हमने कभी दुःख झेला ही नहीं है 
लेकिन अगले ही पल मे
 आप बेहद गम्भीर अवस्था में होते है 
और गहरी सोच में चले जाते है,
 फिर कब सुबह होती है और कब रात, 
कुछ नहीं समझ पाते 
बस अकेलेपन में रह जाते है 
और ये होती है वास्तविक तकलीफ 
 ये होती है अपने व्यक्तित्व की मौत..!

©Matangi Upadhyay( चिंका )

अपने व्यक्तित्व की मौत 🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #Hindi #Life #thought

13 Love

Trending Topic