कुछ अंतहीन बातें 
कुछ अनकहे सपने 
लंबी दौड़ती राहे
  • Latest
  • Popular
  • Video

कुछ अंतहीन बातें कुछ अनकहे सपने लंबी दौड़ती राहें अनजाने से मोड़ जिंदगी हर लम्हा तुम्हें पढ़ने की अंतहीन कोशिश शब्दों पर विराम हो सकता है किंतु भावों पर कोई लगाम नहीं हर तथ्य का सार हो सकता है परंतु बिना अनुभव पार नहीं हो सकता जीवन अंतहीन गुत्थी और सुलझाने की अंतहीन कोशिश । ©Anjna Agrawal

 कुछ अंतहीन बातें 
कुछ अनकहे सपने 
लंबी दौड़ती राहें 
अनजाने से मोड़ 
जिंदगी हर लम्हा 
तुम्हें पढ़ने की 
अंतहीन कोशिश 

शब्दों पर विराम 
हो सकता है 
किंतु भावों पर 
कोई लगाम नहीं 
हर तथ्य का 
सार हो सकता है 
परंतु बिना अनुभव 
पार नहीं हो सकता 
जीवन अंतहीन गुत्थी 
और सुलझाने की 
अंतहीन कोशिश ।

©Anjna Agrawal

कुछ अंतहीन बातें कुछ अनकहे सपने लंबी दौड़ती राहें अनजाने से मोड़ जिंदगी हर लम्हा तुम्हें पढ़ने की अंतहीन कोशिश शब्दों पर विराम हो सकता है किंतु भावों पर कोई लगाम नहीं हर तथ्य का सार हो सकता है परंतु बिना अनुभव पार नहीं हो सकता जीवन अंतहीन गुत्थी और सुलझाने की अंतहीन कोशिश । ©Anjna Agrawal

18 Love

Trending Topic