हर लड़का खुबसुरती पर मरता है हर लड़की पैसे पर मरती है ये मानसिकता यदि आप भी रखते है तो बहुत सी कहानियाँ है जो आप से अनछुई है उन्हें खोजिए , पढ़िए जिन्दगी के
अच्छे बुरे हर पहलू का सही विश्लेषण करने के बाद नतीजे पर पहुंचाएगा और खाकीन ना आए तो श्रीजना के प्रयासों की एक वीडियो आप भी जरूर देखे
आंखों से आँसू ना छलके तो आप सही है जीवन में प्रेम और इंसानियत की कोई जगह नहीं है....
इस दौर में भी ऐसा प्रेम संभव है
कोई आपको ना दे सके तो आप खुद ही किसी के जख्मों का मरहम बन
जाए...
" प्रेम अपनों के प्रति समर्पण है । "
शिकायतें करना आसान है पर खुद को किसी और को और अपने हालातों को समझकर , अपनी मुश्किलों को सुलझाकर सही राह पर चलना आपके अपने बस में है ।
जीने की बस एक वजह ढूंढ लीजिए , रुकावटें बहुत आएगी , पर मंजिले खुद आप तक पहुँचना चाहेंगी | सफर अधूरा रह भी जाए फिर... पर आपकों गर्व होगा कि आप आखिरी दम तक लड़े ।
जीत का फैसला तो ईश्वर करता है ,
आप कोशिश करना कभी ना छोड़े....
स्वस्थ रहिए खुश रहिए...
धन्यवाद......
ओस की कलम✍️😊
©Timsi thakur
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here