ढूंढ लेंगे तुझको कहीं ना कहीं 
जमीं पर नहीं तो आसम
  • Latest
  • Popular
  • Video

ढूंढ लेंगे तुझको कहीं ना कहीं जमीं पर नहीं तो आसमां सही जाने ना देंगे यूं मुंह मोड़ कर तन्हा मुझको अकेले छोड़ कर लगी है अगन तो बुझाएंगे भी जगी प्यास तो पिलाएंगे भी । दुःख हुआ अगर तो जालिमा कतरा कहर का कर देंगे जमा । फैले हुए हाथों को भी जोड़कर इच्छा जवानी की सब फोड़कर मिलेगी तू मुझे कहीं ना कहीं जमीं पर नहीं तो आसमां सही । ©Ajay Tanwar Mehrana

 ढूंढ लेंगे तुझको कहीं ना कहीं 
जमीं पर नहीं तो आसमां सही 
जाने ना देंगे यूं मुंह मोड़ कर 
तन्हा मुझको अकेले छोड़ कर 

 लगी है अगन तो बुझाएंगे भी 
जगी प्यास तो पिलाएंगे भी ।
 दुःख हुआ अगर तो जालिमा 
कतरा कहर का कर देंगे जमा ।

फैले हुए हाथों को भी जोड़कर 
इच्छा जवानी की सब फोड़कर
मिलेगी तू मुझे कहीं ना कहीं 
जमीं पर नहीं तो आसमां सही ।

©Ajay Tanwar Mehrana

जमीं पर नहीं तो आसमां सही sad poetry hindi poetry on life

10 Love

Trending Topic