यह ज़िंदगी तो  ज़िंदगी है
  • Latest
  • Popular
  • Video

यह ज़िंदगी तो ज़िंदगी है "अदनासा" कहीं पर जर्जर तो कहीं नई नवेली है। लोग लाख दामन थामे इसे मनाते रहे, पर यह ना सगी है और ना सौतेली है। कहीं कुछ मशगूल सी है महफ़िलों में, तो कहीं गमगीन सी बहुत अकेली है। कभी सधी हुई सी सुलझी-सुलझी लगे, तो कभी लगे उलझी सी एक पहेली है। और कितने नामों से ज़िंदगी को नवाज़े, यह ज़िंदगी ना आख़िरी है ना पहली है। ©अदनासा-

#ज़िंदगी #आख़िरी #अदनासा #हिंदी #पहेली #कोट्स  यह ज़िंदगी तो  ज़िंदगी है  "अदनासा"
कहीं  पर जर्जर तो कहीं नई नवेली है।
लोग लाख  दामन थामे इसे मनाते रहे,
पर यह ना सगी है और ना  सौतेली है।
कहीं कुछ  मशगूल सी है महफ़िलों में,
तो  कहीं गमगीन  सी बहुत अकेली है।
कभी सधी हुई सी सुलझी-सुलझी लगे,
तो कभी लगे उलझी सी एक पहेली है।
और कितने नामों से ज़िंदगी को नवाज़े,
यह ज़िंदगी ना आख़िरी है ना पहली है।

©अदनासा-

चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://pin.it/kbFkB7xTv #हिंदी #ज़िंदगी #Life #पहेली #आख़िरी #पहली #जीवन #Instagram #Pinterest #अदनासा मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स हिंदी पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स फ्रेंड्स कोट्स success मोटिवेशनल कोट्स

25 Love

Trending Topic