खामोश  ही  रहा  मै।




सुनता  रहा  वो  तानों  को
  • Latest
  • Popular
  • Video

खामोश ही रहा मै। सुनता रहा वो तानों को दिल में घुटन दबाए ख्वाहिशें भी पूरी कीं‌ मगर कोई न पास आए। चाहा था संभालना सबको पर साथ ना किसी ने दिया जीवन की राहों में वो अकेला ही सिसकता रहा। हर कोशिश पर तानों का जख्म मिला गहरा सपने बिखरते गए दर्द में डूबा सवेरा। आखिर थक कर छोड़ दी उसने अपनी ज़िन्दगी सन्नाटा छोड़ गया हर दिल में बस गई अब तन्हाई। रुलाकर चला गया वो सबको इस सफर में खुद भी रोता रहा टूटे हुए जज्बातों के जहर में। ©Manthan's_kalam

#कविता #nojohindi #Khamoshi #Suicide #sannata  खामोश  ही  रहा  मै।




सुनता  रहा  वो  तानों  को   दिल  में  घुटन  दबाए
ख्वाहिशें  भी  पूरी  कीं‌  मगर  कोई  न  पास  आए।


चाहा  था  संभालना  सबको  पर  साथ  ना  किसी  ने दिया
जीवन  की  राहों  में  वो  अकेला  ही  सिसकता  रहा।


हर  कोशिश  पर  तानों  का  जख्म  मिला  गहरा
सपने  बिखरते  गए  दर्द  में  डूबा  सवेरा।


आखिर  थक  कर  छोड़  दी  उसने अपनी  ज़िन्दगी
सन्नाटा  छोड़  गया  हर  दिल  में  बस  गई  अब  तन्हाई।


रुलाकर  चला  गया  वो  सबको  इस  सफर  में
खुद  भी  रोता  रहा  टूटे  हुए  जज्बातों  के  जहर  में।

©Manthan's_kalam

#nojohindi #Nojoto #Khamoshi #sannata #Suicide #Death हिंदी कविता कविता

15 Love

Trending Topic