बेटी तुम्हारा जन्मदिन आया है,
खुशियों का फिर से सं
  • Latest
  • Popular
  • Video

बेटी तुम्हारा जन्मदिन आया है, खुशियों का फिर से संदेसा लाया है। हंसती रहो तुम यूं ही सदा, हर पल हो खुशियों से भरा। तुम हो हमारे जीवन की रोशनी, तुमसे ही है घर की हर खुशी। सपनों की उड़ान यूं भरती रहो, हमेशा आगे बढ़ती और चमकती रहो। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं! © डाॅ दीपक कुमार 'दीप' . ©Dr Deepak Kumar Deep

 बेटी तुम्हारा जन्मदिन आया है,
खुशियों का फिर से संदेसा लाया है।
हंसती रहो तुम यूं ही सदा,
हर पल हो खुशियों से भरा।

तुम हो हमारे जीवन की रोशनी,
तुमसे ही है घर की हर खुशी।
सपनों की उड़ान यूं भरती रहो,
हमेशा आगे बढ़ती और चमकती रहो।

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!

© डाॅ दीपक कुमार 'दीप'







.

©Dr Deepak Kumar Deep

hindi poetry

13 Love

Trending Topic