24 August
आज का दिन 
खुशी के लम्हे खुशी का दीन 
सा
  • Latest
  • Popular
  • Video

24 August आज का दिन खुशी के लम्हे खुशी का दीन साल का सबसे खास दीन आज है तुम्हारा जन्मदिन तुम जब इस दुनियां में आई होगी खिले होंगे फूल कलियां मुस्कुराई होगी एक नन्ही सी परी प्यारी दुलारी जिसकी खुबसूरती से चांद को भी इर्स्या हो जब तुम्हें देखता हूं तो ख्याल आता है ईश्वर इतनी प्यारी रचना धरती पर भेज कर क्या ख़ुद भी पछताता है आंखे तुम्हारी झील सी जिसमें जैसे चांदनी फैली हो होठों पर मुस्कान जैसे बागों में नई कली खिली हो बाल हवा से ऐसे लहराते हैं जैसे काली घटा छाई हो तुम्हें देख यूं लगता है जैसे स्वयं सुंदरता की देवी धरती पर उतर आई हो सादगी में भी इतनी खुबसूरती होती है तुम्हे देखा तो जाना नज़र न लगे तुम्हें दुनियां की दिल से दुआ है मेरी तुम्हें हर खुशी मिले सदा यूं ही मुस्कुराती रहो अपनो का प्यार दुलार मिले खुशियों के गीत गाती रहो जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं रूही ©Nikhil Kumar

#wishes  24 August
आज का दिन 
खुशी के लम्हे खुशी का दीन 
साल का सबसे खास दीन 
आज है तुम्हारा जन्मदिन 
तुम जब इस दुनियां में आई होगी 
खिले होंगे फूल कलियां मुस्कुराई होगी 
एक नन्ही सी परी प्यारी दुलारी 
जिसकी खुबसूरती से चांद को भी इर्स्या हो 

जब तुम्हें देखता हूं तो ख्याल आता है 
ईश्वर इतनी प्यारी रचना धरती पर भेज कर क्या ख़ुद भी पछताता है 
आंखे तुम्हारी झील सी जिसमें जैसे चांदनी फैली हो 
होठों पर मुस्कान जैसे बागों में नई कली खिली हो 
बाल हवा से ऐसे लहराते हैं जैसे काली घटा छाई हो 
तुम्हें देख यूं लगता है जैसे स्वयं सुंदरता की देवी धरती पर उतर आई हो 
सादगी में भी इतनी खुबसूरती होती है तुम्हे देखा तो जाना 
नज़र न लगे तुम्हें दुनियां की 
दिल से दुआ है मेरी 
तुम्हें हर खुशी मिले सदा यूं ही मुस्कुराती रहो 
अपनो का प्यार दुलार मिले खुशियों के गीत गाती रहो 

जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं रूही

©Nikhil Kumar

@Ruhi happy birthday @Ruhi happy birthday wishes

23 Love

Trending Topic