बत्तियां जला दो अभी के अभी
ये अँधेरा मेरी आँखों को
  • Latest
  • Popular
  • Video

बत्तियां जला दो अभी के अभी ये अँधेरा मेरी आँखों को चुभता है वो एक शख्स मुझसे इश्क़ करता है हर रात मुझे रुलाता है कुछ खुशिया है जो मेरे आँगन में चहकती बड़ी है एक ग़म है की मुझे अंदर ही अंदर सताता है अरमान एक सींचा था लाजवाब जिंदगी का हर शाम आफ़ताब के संग वो ढलता चला जा रहा है जिंदगी इतनी आसान नहीं “मुफ़लिस” अंगारे पर चलकर मुस्कुराना पड़ता है।। ©Prachi Ki Panktiyaan

#शायरी #hindi_poetry #panktiyaan #poem  बत्तियां जला दो अभी के अभी
ये अँधेरा मेरी आँखों को चुभता है

वो एक शख्स मुझसे इश्क़ करता है
हर रात मुझे रुलाता है

कुछ खुशिया है जो मेरे आँगन में चहकती बड़ी है 
एक ग़म है की मुझे अंदर ही अंदर सताता है

अरमान एक सींचा था लाजवाब जिंदगी का 
हर शाम आफ़ताब के संग वो ढलता चला जा रहा है

जिंदगी इतनी आसान नहीं  “मुफ़लिस” 
अंगारे पर चलकर मुस्कुराना पड़ता है।।

©Prachi Ki Panktiyaan
Trending Topic