मैं आज़ाद था, जन्मदिन मुबारक, चंद्रशेखर आज़ाद तनी सी छाती मूंछ बड़ा था,
रंग सावला बदन गढ़ा था।
पिस्टल खोसे खूब लड़ा था,
मर कर भी आजाद खड़ा था।।
-:Abhishek
मैं आज़ाद था, जन्मदिन मुबारक, चंद्रशेखर आज़ाद आजाद रहूंगा।
वतन पर मर मिटा था
वतन के साथ रहूंगा।
इंकलाब वादी था इन्कलाब कहूंगा
आखिर मै आजाद था,
आजाद हूं और आजाद रहूंगा
"Aryan mishra"
मैं आज़ाद था, जन्मदिन मुबारक, चंद्रशेखर आज़ाद ना में मरा ना में मरूंगा
जबतक हे हिंदुस्तान ,मिटी में रहूँगा.
है में आज़ाद था आज़ाद हु आज़ाद रहूँगा.
चंद्रशेखर आज़ाद जन्म जन्मजयंती पर हर कोई गर्व करता हे . पर इस देश का मिज़ाज़ रहा हे . चंद्रशेखर को एक दिन याद जरूर करेंगे लेकिन खुद का बेटा या बेटी न्याय के लिए लड़ता दिखे तो वह ही माबाप कहते हे. सिस्टम हे उसमे ढलना सीखो.
क्या हो तुम आज़ाद? क्या तुम आज़ाद रहोगे?
By : Nilay G Goswami ( Quick Scope )
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here