🌿❤️खुद से खुद का साथ निभाना भी
कितना खूब है ना....✍️
🌿❤️खुद के साथ सैर पर जाना,
खुद के साथ घंटो बिताना ,
सबसे बेखबर होकर ,कहीं दूर निकल जाना
कभी खुद में डूब जाना भी कितना खूब है ना...!!
🌿❤️खुद के काम में घंटो डूब जाना,
खुद के लिए एक चाय बनाना ,
फिर से अपने सपनों को पूरा करने में जुट जाना,
खुद के साथ घुल जाना कितना खूब है ना...!!
🌿❤️अपने सपनों को मन में दोहराना
अपनी दिनचर्या खुद बनाना
कभी जी भर कर मनमौजी बन जाना
कितना खूब है ना...!!
©KRISHNA
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here