chehra
  • Latest
  • Popular
  • Video

चेहरे पर चेहरा लगा हो जैसे उदास आँखें छिपी हो मुस्कराहट के पीछे ख़ाली पन्नों की किताब दफ़्न हैं दिल की दीवारों के पीछे नजाने कितने दर्द छिपे हैं इन पन्नों के नीचे ©Anushka Sharma

#शायरी #justthoughts #alone_soul #freebird #Freedom  चेहरे पर चेहरा लगा हो जैसे
उदास आँखें छिपी हो मुस्कराहट के पीछे
ख़ाली पन्नों की किताब दफ़्न हैं
दिल की दीवारों के पीछे
नजाने कितने दर्द छिपे हैं
इन पन्नों के नीचे

©Anushka Sharma

कुछ सवाल है इस चेहरे पर लिखा, न जाने कौनसी कश्मकश में हो ©SarkaR

#चेहरा #शायरी  कुछ सवाल है
इस चेहरे पर लिखा,
न जाने कौनसी
कश्मकश में हो

©SarkaR
#films #Aaena  कैसा ये बाजार मे लगा मैला है।
रिश्ते काच मे बिक रहे है और अपने परछाई मे छुप रहे है।। 
ये नादानी है या बचपना अब आया है ???
हर दूकान पे खिलौना मैंने खुद को ही पाया है।।

©Poonam mevada

#Aaena

111 View

#कविता #Log   चेहरे पर चेहरा लगा लेते हैं लोग l
ना जाने कैसे ? दो...दो...जिंदगी जी लेते हैं लोग ll
फर्क़ पढ़ता नहीं इन्हें, दूसरों की जिंदगी से,l
स्वार्थपरायण होते हैं!... जिंदगी इसी तरह
 से ही जीते हैं लोग ll

©Rama Goswami

#Log

304 View

#कविता #Karma #nazar  ना करो कोई ऐसा कर्म जिससे नजरें झुकानी पड़े 
गर हो जाये तो स्वयं स्वीकार करलो जिससे नजरों से गिरना ना पढ़े

©Rama Goswami

#nazar #Karma

290 View

Trending Topic