#OpenPoetry
  • Latest
  • Popular
  • Video
#OpenPoetry #लव  #OpenPoetry  kisi ko bewafa bolta to thodh soch lena.....kuch ghar ki majburiya bhi bewafai ka nam de deti h

©Sanjay Singh

#OpenPoetry

351 View

#OpenPoetry #याद  #OpenPoetry ना सोती है कलम मेरी
ना नींद मुझे ही आती है,
उड़ेल देती है ये लहू शब्दों में
इस दिल को जब याद उसकी आती है..

©Balwinder Pal

#याद

2,762 View

#OpenPoetry होली के रंगों में चार चाँद लग जाते हैं, कसम से जब उसके सुर्ख चेहरे पर ग़ुलाल लगाता है कोई ! ©शान-ए-शब

#OpenPoetry #shayeri #Shayar #viral  #OpenPoetry होली के रंगों में चार चाँद लग जाते हैं,
कसम से जब उसके सुर्ख चेहरे पर ग़ुलाल लगाता है कोई !

©शान-ए-शब

होली के रंग🌈🌈🌈🌈🌈..... #shayeri #Shayar #Nojoto #viral

8 Love

#OpenPoetry #लव  #OpenPoetry जज़्बात और जुनून की मिली-जुली कश्ती में
कब सपनो का शहर पीछे छूटा पता ही नहीं चला!
तुम आऐ थे मिलने दो पल के लिए ही सही
तह-ए-दिल में कब से बैठ गए पता ही नहीं चला!
अब ख्वाहिश के पीछे भागूं की तेरे करीब बैठूं
फटाफट दौड़ती जिन्दगी में कुछ पता ही नहीं चला!
कुछ कसीदे लिखे तुम पर कुछ शेर भी कहे 
 सिर्फ तेरे लिए ही क्यूं लिखता रहा पता ही नहीं चला!
 दुनियां के रंज-ओ-गम से दूर जाकर मैनें जब सोचा
 कमबख्त इसी को मोहब्बत कहते हैं अब पता चला!

©Saurabh jha

#OpenPoetry

111 View

#first_impression #lyfexperience #Motivational #OpenPoetry #Identity #lyf_fact  #OpenPoetry अभी मेरी पहचान नहीं है जमाने मैं।
बनाना हैं पहचान कुछ कर देखने में।
अभी पहचान नहीं है जमाने मैं।
क्योंकि वक़्त है मुझे अपना वक़्त लेने में।
और सोच के रखता हूं हर कदम।
क्योंकि सब खड़े हैं मुझे गिराने में।
बेसे डरता नहीं हूं गिर के उठ जाने में।
बस तकलीफ होती है उन्हे, जिनहोने कोसिस करि है मुजे हर बार गिराने में।

©kabil

#OpenPoetry #Identity #first_impression #lyf_fact #lyfexperience #pen #Friend #Like #Comment #follow zindagi suru suravat se kro... magar jio to be-hisab se jio...

113 View

#OpenPoetry  #OpenPoetry शायर नहीं हूं 
बस दिल के जज़्बात लिख देता हूं,
कोई था कभी अपना भी
याद आती है तो 
उसकी बात लिख देता हूं,
अब कोई कुछ भी समझे
वक्त का मारा हूं साहब 
अपने हालात लिख देता हूं..

©Balwinder Pal

#OpenPoetry

1,895 View

Trending Topic