इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Aap
  • Latest
  • Popular
  • Video
#darbaredil  कभी टकराओ भीड़ में हम से 
तो हाथों में हाथ रखें हम
साथ गुजरी यादों का
थोड़ा तो लिहाज रखें हम
कुछ बातें जो करनी बाकी है आपस में
उनको दिल–ए–दराज से रिहाई दें हम
कुछ नजरों से बयां हो और कुछ लफ्ज़ों से
इतना तो एहतियात रखें आप और हम!

©Priya

कभी टकराओ भीड़ में हम से तो हाथों में हाथ रखें हम साथ गुजरी यादों का थोड़ा तो लिहाज रखें हम कुछ बातें जो करनी बाकी है आपस में उनको दिल–ए–दराज से रिहाई दें हम कुछ नजरों से बयां हो और कुछ लफ्ज़ों से इतना तो एहतियात रखें आप और हम! ©Priya

225 View

#एहतियात #इतना_तो #nojohindi #nojolove #nojolife  इतना एहतियात रखें हम दोनों,कुछ अपनों का मान करें।
समझेंगे वो प्यार हमारा,हम यूं हीं उनसे व्यर्थ डरें।
अपने किसी कार्य से उनके, स्वाभिमान को लगे न ठेस,
शिक्षा, संस्कार दिए जो हमको, अपने अंदर सहज धरें।

©Kalpana Tomar
 जो दूरियां है वो कभी कम न हो

©Guddu Muneri

#लव❤ #लव_फीलिंग #लव #लवआजकल

130 View

#श्रीहरिविष्णु #हेकृष्णमुरारी #हेबांकेबिहारी #श्रीकृष्णशरणं #श्याममनमोहन #राधारमणजी  जो किसी के 
मान सम्मान पर भी 
कोई आंच ना आने पाएं
और रिशते की मर्यादा
भी बनी रहें,,।

©"Radheshyam"
#जिन्दगी #zohranazaf #zohrafam #Zindagi #Zohra  ज़िंदगी के सफर में हमें संग चलना है 
थोड़ा आप मेरे लिए इंतजार करो
थोड़ा हम आपकी राह तक लेंगे

©zohra Ali
#लव  जज्बात तेरे हो ,
जज्बात मेरे हो 
दोनों का मान
हमारी जिंदगी

©SURAJ PAL SINGH

जज्बात तेरे हो , जज्बात मेरे हो दोनों का मान हमारी जिंदगी ©SURAJ PAL SINGH

1,310 View

Trending Topic