माता पिता की  अहमियत
  • Latest
  • Popular
  • Video

उन्हें मां बाप कहूं या भगवान कहूं एक ही तो बात है ©Dinesh Sharma Jind Haryana

#भगवान #विचार  उन्हें मां बाप कहूं 
या भगवान कहूं 
एक ही तो बात है

©Dinesh Sharma Jind Haryana

हकीकत ये की जो आपको बेवजह बेपनाह मोहब्बत करता है वो और उनकी अच्छी सलाह आपको चुभती हैं ©Ritik9Raja

 हकीकत ये की जो आपको 
बेवजह बेपनाह मोहब्बत 
करता है वो और उनकी अच्छी 
सलाह आपको चुभती हैं

©Ritik9Raja

हकीकत ये की जो आपको बेवजह बेपनाह मोहब्बत करता है वो और उनकी अच्छी सलाह आपको चुभती हैं ©Ritik9Raja

11 Love

#विचार  माता पिता की छांव में पले बच्चे  वयस्क रूप धारण कर लेते हैं जो परिवार के वातावरण से संस्कार ग्रहण करते हैं कुछ अच्छे संस्कार तो कोई बुरे, अच्छे संस्कार वाले माता पिता को धन्य कर देते हैं और बुरे वाला जीवन को हमेशा ही कोसता रहता है।

©Satish Kumar Meena

माता पिता की छांव

189 View

#विचार  माता पिता को तुम मिले हो,तुम तो उनकी देन हो माता अमृत से सींचती है और पिता सम्मान, संस्कार, संस्कृति और गुणों की ख़ान है जिनके सानिध्य में रहकर ही तुम उनसे ज्ञान और समाज से परिचित हो सकते हो।

©Satish Kumar Meena

माता पिता

144 View

पिता का मौन यदि सुन सको तो, दुनिया के ताने सुनने की नौबत नहीं आएगी। ©Mishra Agency

#विचार  पिता का मौन यदि सुन सको तो,
 दुनिया के ताने सुनने की नौबत नहीं आएगी।

©Mishra Agency

पिता का मौन यदि सुन सको तो, दुनिया के ताने सुनने की नौबत नहीं आएगी। ©Mishra Agency

13 Love

भाषा व्याकरण से आती हैं, संस्कार अनुकरण से आते है। ©Kavi Kapil Gupta

#कविता #dESHIPOETRY #sanskar  भाषा व्याकरण से आती हैं, 
संस्कार अनुकरण से आते है।

©Kavi Kapil Gupta
Trending Topic