कई बार बेहतर होता है,
किसी हाथ को थामे रखने,
की बज
  • Latest
  • Popular
  • Video
 कई बार बेहतर होता है,
किसी हाथ को थामे रखने,
की बजाए उसे जाने देना ।

जानते हुए भी की आप उसके,
लिए ज़रूरी हो,और वो आपके लिए,
फिर भी उसे जाने देना ।

क्यूंकि हम जानते है,
कई बार सुकून भरा साथ,
एक वक्त के बाद चुभेगा ।

जब वह आपसे कोई उम्मीद की आस रखेगा,
और आप उस उम्मीद,को पूरा नहीं कर पायेंगे ।

इसलिए बेहतर है उसे जाने देना ,
उसे जीवन में आगे बढ़ने देना,
अपनी असीम संभावनाओं को तराशने देना,
न की उनमें बाधा बनना ।

©Bhageshwari Uikey

बेहतर है ✍️.

123 View

Trending Topic