बस तुम आ जाना....
ना पारिजात के फूल लाना,, ना गुला
  • Latest
  • Popular
  • Video
#लव  बस तुम आ जाना....
ना पारिजात के फूल लाना,, ना गुलाब के फूल लाना,, ना लाना रंगबिरंगे सपने!!  
बस तुम आ जाना.....
.....और साथ लाना अपनी हथेली की वो ऊष्मा....जो मेरे मन को पिघला जाती है!!
.....और लेते आना अपने बाजुवों की वो गरम दुशाला.... जो मेरे दर्द को शांत कर जाती है!
.......अपनी आँखों में वो सुकून लाना
जो मेरे मन को ठहराव दे जा ता है !!

और तुम्हारा साथ , जो जीवन भर का ना सही पर....जो हमेशा मन को मेरे अपने अपनत्व से भिगो जाता है !!

तुम्हारे सानिध्य के अलावा 
और कुछ न लाना …...... बस तुम आ जाना....
--———————!!

©Vini

# बस तुम आ जाना...

491 View

Trending Topic