इस शायरी को पूरा करें #Daughter के साथ
#NojotoWri
  • Latest
  • Popular
  • Video
#समाज #Daughters #girls  ही आबाद है घर-परिवार 
उनके होने से ही पूर्ण है यह संसार
बेटियाँ ही हैं इस धरा पर जीवन का आधार
उनके होने से ही चलता है सबका घरबार
उन्हीं से सार्थक हैं शब्द - ममता और प्यार
फिर वो ही क्यों झेले हर बार 
समाज के ताने और अत्याचार
उनको भी दो बराबरी के अधिकार
तभी होगा खुशहाल हर घर-परिवार, 
देश और यह संसार..

©Vikram Rawat

#Daughters #girls

293 View

#जानकारी  अपने घर में रोशनी सिर्फ
दिए, बत्ती से नहीं
बल्कि बेटियों से भी होती है
जिस घर में मां बाप हंसते हैं
उसी घर में भगवान बसते हैं

©Sunil Bamnake

मां बाप का प्यार

568 View

मेरी माँ भी तुमको बिटिया सा तो चाहेगी लेकिन तुमको भी उसको, माँ कहना नही मानना होगा Kavi Vikash Shukla . ©Kavi Vikash Shukla

#शायरी  मेरी माँ भी तुमको बिटिया सा तो चाहेगी लेकिन
तुमको भी उसको, माँ कहना नही मानना होगा

Kavi Vikash Shukla















.

©Kavi Vikash Shukla

मेरी माँ भी तुमको बिटिया सा तो चाहेगी लेकिन तुमको भी उसको, माँ कहना नही मानना होगा Kavi Vikash Shukla . ©Kavi Vikash Shukla

10 Love

बिटिया के हाथों में एक आशीर्वाद होता है बड़े नसीब वाले माँ बाप को ये प्राप्त होता है, बेटी को बोझ समझने वालों समझ लो तुम बेटा पाना भाग्य और बेटी का आना सौभाग्य होता है,, कुमार ©kumar Abhishek Bhartiya

#कविता  बिटिया के हाथों में एक आशीर्वाद होता है
बड़े नसीब वाले माँ बाप को ये प्राप्त होता है,
बेटी को बोझ समझने वालों समझ लो तुम
बेटा पाना भाग्य और बेटी का आना सौभाग्य होता है,,







 कुमार

©kumar Abhishek Bhartiya

बिटिया के हाथों में एक आशीर्वाद होता है बड़े नसीब वाले माँ बाप को ये प्राप्त होता है, बेटी को बोझ समझने वालों समझ लो तुम बेटा पाना भाग्य और बेटी का आना सौभाग्य होता है,, कुमार ©kumar Abhishek Bhartiya

14 Love

 बेटियो के होने से तो घर में आती रौनक हैं,
 बेटियां हर घर की,लगती शान ओ शौकत है//१

घरो में आमदे बेटियां रब की रजामंदी है,जो 
बेटियो से है,नाराज,उनको बेटी लगती आफत है//२

जो समझते है,बेटियो को पराया बोझ,
ऐसे लोगो पर तो,रब की पड़ती लानत है//३

 जो देते है बेटो को*बरतरी,और बेटी को
 कमतरी,उनको बेटियां लगती शामत है//४

शमा जब मिट जाएगा ये दोहरा नजरिया,फिर
 बेटियां कमतर नही,*बरतर वाली चाहत है//५*बड़ाई

shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak

Saad Ahmad ( سعد احمد ) Internet Jockey Satya Satyajeet Roy Raqs_e_Bismil (رقص بسمل)

3,451 View

#विचार #Betiyo  वजूद कायम है 
इस मिटते हुए संसार का।

©Riti sonkar

#Betiyo k hone se @SIDDHARTH.SHENDE.sid @mysterious boy @-hardik mahajan @Ashok Deewana "Kiran" अब्र The Imperfect

35,538 View

Trending Topic