Street
  • Latest
  • Popular
  • Video

शीर्षक - पिता के बिना सन्तान की, होती नहीं पहचान है ---------------------------------------------------------------- (शेर)- पिता- भगवान दोनों खड़े, किसके लागूं मैं पाय। बलिहारी पिता आपकी, मुझको धरती पे तुम्ही लाय।। ------------------------------------------------------------------------ पिता के बिना सन्तान की, होती नहीं पहचान है। पिता ही तो सन्तान का, धरती पर भगवान है।। पिता के बिना सन्तान की-------------------।। भूल जाता है अपने सारे दुःख, अपनी सन्तान के लिए पिता। बहाता है खून पसीना बहुत, अपनी सन्तान के लिए पिता।। क्योंकि पिता की सन्तान में ही, सच में बसती जान है। पिता के बिना सन्तान की----------------------।। सन्तान के चेहरे पे देख हंसी, होता है खुश बहुत पिता। सन्तान की उपलब्धि-विजय पर, इतराता है बहुत पिता।। लेकिन पिता की मदद बिना, नहीं पाती सफलता सन्तान है। पिता के बिना सन्तान की--------------------।। हो जाती है सन्तान बेघर, और यतीम अपने पिता के बिना। सन्तान का नहीं होता पालन, अच्छी तरह से पिता के बिना।। पिता के बिना सन्तान का, नहीं कीमती मान- सम्मान है। पिता के बिना सन्तान की--------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma

#गीतकार #शायरी  शीर्षक - पिता के बिना सन्तान की, होती नहीं पहचान है
----------------------------------------------------------------
(शेर)- पिता- भगवान दोनों खड़े, किसके लागूं मैं पाय।
         बलिहारी पिता आपकी, मुझको धरती पे तुम्ही लाय।।
------------------------------------------------------------------------
पिता के बिना सन्तान की, होती नहीं पहचान है।
पिता ही तो सन्तान का, धरती पर भगवान है।।
पिता के बिना सन्तान की-------------------।।

भूल जाता है अपने सारे दुःख, अपनी सन्तान के लिए पिता।
बहाता है खून पसीना बहुत, अपनी सन्तान के लिए पिता।।
क्योंकि पिता की सन्तान में ही, सच में बसती जान है।
पिता के बिना सन्तान की----------------------।।

सन्तान के चेहरे पे देख हंसी, होता है खुश बहुत पिता।
सन्तान की उपलब्धि-विजय पर, इतराता है बहुत पिता।।
लेकिन पिता की मदद बिना, नहीं पाती सफलता सन्तान है।
पिता के बिना सन्तान की--------------------।।

हो जाती है सन्तान बेघर, और यतीम अपने पिता के बिना।
सन्तान का नहीं होता पालन, अच्छी तरह से पिता के बिना।।
पिता के बिना सन्तान का, नहीं कीमती मान- सम्मान है।
पिता के बिना सन्तान की--------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma

भूल से भूलकर ही सही कभी हमारी गली भी आना आज भी वही खडा हु जहाँ तुम छोड़कर गए थे ©Rohan Rajasthani

#street  भूल से भूलकर ही सही कभी हमारी गली भी आना 
आज भी वही खडा हु जहाँ तुम छोड़कर गए थे

©Rohan Rajasthani
#पौराणिककथा #Life_experience #writer #street #Music #story  चौबीस घड़ी,आठ पहर, घुड़ले ऊपर वास।
सेल अणी सुं सेकतो,बाटी दुरगादास।।

©मंजिल का मुसाफिर

#street #Nojoto #poem #story #Love #Life #Music #Life_experience #na #writer

81 View

#ज़िन्दगी #street   अगर आपके पेट में गैस ज्यादा बनती है तो आप दो-तीन दाने किशमिश के रात को पानी में ग ला दो और सुबह किसी निकाल कर उसका पानी पी लो उसके बाद किशमिश को चबाकर खा ले तो आपके पेट में गैस नहीं बनेगी

©Anita

#street

81 View

मैं खुद को खो चुका हूँ ख़ुदा करे वो तुम्हें पा ले ©Rjkamal

#शायरी #Broken💔Heart #shayari_dil_se #writer #street  मैं खुद को खो चुका हूँ
ख़ुदा करे वो तुम्हें पा ले

©Rjkamal
#जंगसेहासिलक्या #नोजोटोराइटर्स #पूनमकीकलमसे #कविता #lover  कोई कहता ख़ुद को हिन्दू ,कोई कहे मैं मुसलमान हूँ ,
और मैं सीना ठोक के कहती हूँ, कि मैं कट्टर इंसान हूँ ,

नही सोचती मैं  कि  कोई  मेरे बारे में क्या सोचता है,
जो धर्म धर्म चिल्लाता है ,वही धर्म को ज़्यादा नोंचता है,

ये मजहब के  ठेकेदार तो  बस अपनी गद्दी चाहते हैं,
अंग्रेजों  वाली  नीति  ये  फ़िर लोगों पर आज़माते हैं,

किस धर्म के मतानुसार , इंसान इंसान  से जलता है,
हक़ीक़त ये है कि इंसान अब भावी पीढ़ी को छलता है,

हमारे पूर्वज हमें सिखा गए कि इन्सानियत सबसे बड़ा धर्म है,
अब जो बाल मन मे बीज बोया, वो हृदयविदारक मर्म है,

तू हिन्दू तू मुसलमान , अब बच्चे बच्चे की जुबान पर है,
धर्म अब दिलों से नदारद है ,ये अब बिकता दुकान पर है,

जंग से आख़िर हासिल क्या ,मोहब्बत के तीर चलाकर तो देखो,
दुनिया मुट्ठी में होगी , ये नुस्ख़ा जरा  आज़मा      कर तो देख़ो ।।
                                                -पूनम आत्रेय

©poonam atrey

#जंगसेहासिलक्या #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स प्रज्ञा वंदना .... @Mahi Sonia Anand pramod malakar परिंदा @Ravikant Dushe @Utkrisht Kalakaari @Suresh Gulia @Mili Saha आसमाँ @Urvashi Kapoor Dayal "दीप, Goswami.. @jitendra sharma @Anshu writer @HINDI SAHITYA SAGAR @Rajesh Arora @Rama Goswami @Nirmala Pant @Bhaskar Sangam @Kamlesh Kandpal बादल सिंह 'कलमगार' @AbhiJaunpur Anil Ray "ARSH"ارشد @Rakesh Srivastava @AD Grk हिमांशु Kulshreshtha @ANIL KUMAR,) अकेला मानव @Richa Mishra @shashi kala mahto Aditya kumar pra

1,044 View

Trending Topic