मंज़िल तक पहुँचने के लिए....
आगे लिखें #Manzil 
#N
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता  










पंचर हुई, पैबंद एक पक्का लगा लिया
चमका लिया बोनट नया चक्का लगा लिया
जीवन की गाड़ी को कभी होने न दिया जाम
खींचा गया कहीं, कभी धक्का लगा लिया

©मोनिका "मासूम"

पंचर हुई, पैबंद एक पक्का लगा लिया चमका लिया बोनट नया चक्का लगा लिया जीवन की गाड़ी को कभी होने न दिया जाम खींचा गया कहीं, कभी धक्का लगा लिया ©मोनिका "मासूम"

123 View

#शायरी #manzil  मंजिल तक पहुंचने के लिए
मंजिल का रास्ता चलना पड़ता है।
गिरना पड़ता है सभलना पड़ता हैं
हर एक मुकाम पार करना पड़ता हैं।
रास्ते हो या न हों
मंजिल तक पहुंचने के लिए 
रास्ता बनाना पड़ता हैं।

©MERI ZINDAGI - MERE ALFAAZ

#manzil

102 View

#विचार #sufiyansiddiqui #shayar_sufiyan #Motivational #Success #Shayar   मेहनत के साथ साथ सीढ़ी का होना ज़रूरी हैं,

(अर्थात्‌  ,सीढ़ी = ज़रिया, पकड़)
💐

©SUFIYAN"SIDDIQUI"
#कविता  मंजिल पर हो नजर तो
मुश्किलों में क्या दम के
वह तुम्हें डराएं,
तुम कदम आगे बढ़ाते रहना
रास्ते अपने आप मिल जाएंगे 
कौन कहता है
मंजिल पर पहुंचने से पहले
 कांटों से ही मुलाकात होती है
अरे बात तो नजरिए की है
कांटों के साथ फुल भी
तो मिल जाएंगे
सफर होगा इतना सुहाना के
हर पल हर लम्हा कुछ ना कुछ 
खास देकर ही जाएगा

©Monica Bora

मंजिल पर हो नजर तो मुश्किलों में क्या दम के वह तुम्हें डराएं, तुम कदम आगे बढ़ाते रहना रास्ते अपने आप मिल जाएंगे कौन कहता है मंजिल पर पहुंचने से पहले कांटों से ही मुलाकात होती है अरे बात तो नजरिए की है कांटों के साथ फुल भी तो मिल जाएंगे सफर होगा इतना सुहाना के हर पल हर लम्हा कुछ ना कुछ खास देकर ही जाएगा ©Monica Bora

152 View

#18Jul2022  पूरी क़ुदरत उतारू है तेरे इरादे परखने के लिए, 
के नींद से परहेज़ ज़रूरी है ख़्वाब देखने के लिए! 
सुकूँ और जुनूँ को हमबिस्तर होते न देखा कभी -
राहे सहूलियत छोड़ मंज़िल तक पहुँचने के लिए!

©Shubhro K

#18Jul2022

843 View

#manzil  कुछ लोग भूलने पडते हैं
कुछ घाव सहने पडते हैं

मंजिल तक पहुँचने के लिए 'फरहाद'
कुछ दर्द सहने पडते हैं

©TARUN  'farhaad'

#manzil

262 View

Trending Topic