Kisse the kaafi,
Jo kehna tha baaki.... #Kisse 
#
  • Latest
  • Popular
  • Video

किस्से हमारे भी मशहूर हुआ करते थे , जब हम दोस्त साथ में बैठा करते थे ..।। ❤️💯💫 ©pooja salvi

 किस्से हमारे भी मशहूर हुआ करते थे ,

 जब हम दोस्त साथ में बैठा करते थे ..।।
❤️💯💫

©pooja salvi

किस्से हमारे भी मशहूर हुआ करते थे , जब हम दोस्त साथ में बैठा करते थे ..।। ❤️💯💫 ©pooja salvi

15 Love

 सुनाती मैं तुझे तेरे बिना बिताए उस  वक्त के पर तू तो एक बार भी नहीं आया  गुजारा इक अरसा पर मुझे तेरा मेरे पास ना होने का यकीन आज भी नहीं आया

©kunti sharma

सुनाती मैं तुझे तेरे बिना बिताए उस वक्त के पर तू तो एक बार भी नहीं आया गुजारा इक अरसा पर मुझे तेरा मेरे पास ना होने का यकीन आज भी नहीं आया ©kunti sharma

171 View

#किस्से  कुछ तेरे मेरे मशहूर बहुत हो गए हैं ये वजह प्यार की हमारे लिए रुसवाई की वजह बन गई है

©kunti sharma
#किस्से  बहुत कुछ तुमसे कहना था तुम्हे देख कर भूल गए वरना तो तुमसे तुम्हारी ही काफी शिकायतें करनी थी कुछ तुम्हारे ना आने की ओर कुछ बहुत इंतजार कराने की

©kunti sharma
 कुछ किस्से है मेरी जिंदगी के भी
जो थोड़े अजीब से है
कुछ किस्से हैं मेरी जिंदगी के भी
हो थोड़े अजीब से है
 यू कहने को तो मेरी जिंदगी भी
किसी किस्से से कम नहीं
मगर कुछ अजीब सी है मेरी जिंदगी भी
इसलिए ही तो कुछ किस्से है मेरी जिंदगी के
कुछ अच्छे से है और कुछ बुरे भी
😇😇😇

©Mitali Singh

कुछ किस्से है मेरी जिंदगी के भी जो थोड़े अजीब से है कुछ किस्से हैं मेरी जिंदगी के भी हो थोड़े अजीब से है यू कहने को तो मेरी जिंदगी भी किसी किस्से से कम नहीं मगर कुछ अजीब सी है मेरी जिंदगी भी इसलिए ही तो कुछ किस्से है मेरी जिंदगी के कुछ अच्छे से है और कुछ बुरे भी 😇😇😇 ©Mitali Singh

113 View

#nojohindi  जानें ही कितने किस्से कहानियों में हों तुम
मेरी छोटी छोटी नादानियों में हो तुम
तुम्हें तो मालूम ही नहीं की ना हों कर भी तुम मेरे साथ हो
तुम ही तो खूबसूरत सुबह हों मेरी तुम ही तो मेरी रात हो
मेरे होटों पर जो अधूरी सी रह गई है वो अनकही सी बात हों
जिससे सोच के हर पल गुम हों जाती हूं
वो ख्याल हों तुम
जो सुलझ के भी सुलझा नहीं ऐसा सवाल हों तुम

©Ring roy

तुम #nojoto #nojohindi

192 View

Trending Topic