Wadaa karne se,
Waade ko dafan karne tak.... #Wad
  • Latest
  • Popular
  • Video
 किया तो निभाना पड़ता है तब ही वो पूरा होता है वादा उस को कहते जो जीवन भर साथ चलता है

©kunti sharma

किया तो निभाना पड़ता है तब ही वो पूरा होता है वादा उस को कहते जो जीवन भर साथ चलता है ©kunti sharma

261 View

 एक वादा किया था मैंने और तुमने साथ मिलकर उन वादों में हमने बहुत सारे सपने साथ देखे थे।
पर अफसोस एक रोज उन वादों को भूलकर तुम आगे निकल गये और मैं वही अकेली खड़ी रह गयी उन वादों के साथ तुम्हारे बिना...

©Maneesha Kanojia

वादे अनमोल होते है पर सिर्फ तब तक जब तक वो निभाए जाते है,,,

172 View

#विचार  उन्होंने वादा किया था
 हमसे दूर जाने का हम जा चुके हैं 
तो बुला रहे हैं
 उन्होंने ही वादा किया था
 हमसे ना बोलने का 
और कह रहे हैं कि अव 
आप हमारा हाल नहीं पूछते हैं

©yamraj shing

bada

6,352 View

 शायद उनके लिये बस एक लब्ज था ।
ओर हम तो अब भी  इन्त्ज़ार मे है के वो निभायेगे ।

©King'Sman

वादा......तुम आओगे

112 View

#विचार #वादा #nojotohindi #thought #Quote  वादा अक्सर करते सब हैं लेकिन कुछ लोग ही वादा निभा पाते है अगर आप वादा निभा सकते है तो मेरे साथ मिलकर आज एक वादा करो हम कभी भी वादे से मुकरेगे नही जो वादा किया पूरी तरह निभाएंगे वादा तब करो जब निभाने योग्य हो ।

©Nikita Garg
#शायरी  ना कर वादा कि वो टूट जाए,
मीत मन का तेरा फिर रूठ जाए। 
मिले वक्त तो, बस थोड़ा बतिया लेना,
क्योंकि .......
ना जाने कब,कहां सांसे अपनी टूट 
 जाएं।।
✍vTp✍

©VINOD VANDEMATRAM

शायरी

112 View

Trending Topic