इंतजार अगर हद से ज्यादा हो जाये, 
और जिसका इंतजार
  • Latest
  • Popular
  • Video
#nojohindi #nojato #लव  उसके मिलने के इंतजार में अपना एक एक 
खूबसूरत लम्हा गवाया हैं मेने 
 फिर भी उसे कभी ना करीब अपने पाया है मेने 
जानें कितने ही दिन सुहाने मेने छोड़े हैं
  जानें कितने ही वादे कर के उसने तोड़े है 
फिर भी इस दिल को समझाया है मेने
उसके मिलने के इंतजार में.......

©Ring roy

फिर भी 🖤 #लव #nojohindi #nojato #life

271 View

#शायरी #नवश  कल रात से ही बारिश  दिए जा रही दस्तक,
उनके नहीं आने का बहाना उलझ गया...!


थी आरज़ू लिखूं उनके हुस्न ओ जमाल पे,
एहसासों के भंवर में अफ़साना उलझ गया...!!

©Navash2411

#नवश

458 View

#शायरी #नवश  जिन्दगी क्या है एक सब्र ही तो है...,
वरना.…..….........
हर शक्स किसी ना किसी के इंतेजार में है ..!

©Navash2411

#नवश

152 View

"इंतजार उम्र का तकाजा भूल गई खुद मे जिंदा होने का एहसास भूल गई.. जो चले गये.... वो परिंदे थे.. फिर से कभी दिखाई न दीये.. वक्त समय अजनबी कर जाते है.. पर दिलो पर....अक्सर... असर कर जाते है.. दो पल की जिंदगी... ठहेरी कहां... हर कीसी को खो कर आगे चल दीये...... जो आगे जा कर.. उन्हे भी कहीं एक दीन खुद को खोना है.. ©ganesh suryavanshi

#शायरी  "इंतजार
उम्र का तकाजा भूल गई
खुद मे जिंदा होने का
एहसास भूल गई..
जो चले गये....
वो परिंदे थे..
फिर से कभी दिखाई न दीये..
वक्त समय अजनबी कर जाते है..
पर दिलो पर....अक्सर...
असर कर जाते है..
दो पल की जिंदगी...
ठहेरी कहां...
हर कीसी को खो कर
आगे चल दीये......
जो आगे जा कर..
उन्हे भी कहीं एक दीन खुद को खोना है..

©ganesh suryavanshi

"इंतजार उम्र का तकाजा भूल गई खुद मे जिंदा होने का एहसास भूल गई.. जो चले गये.... वो परिंदे थे.. फिर से कभी दिखाई न दीये.. वक्त समय अजनबी कर जाते है.. पर दिलो पर....अक्सर... असर कर जाते है.. दो पल की जिंदगी... ठहेरी कहां... हर कीसी को खो कर आगे चल दीये...... जो आगे जा कर.. उन्हे भी कहीं एक दीन खुद को खोना है.. ©ganesh suryavanshi

12 Love

हर शाम की रंगीनियाँ और सब सुहानी याद हैं, सब हकीकत भूल बैठा एक कहानी याद है...!! तू नहीं पर आंसुओं से मैं बनाता हूं अब तस्वीरें तेरी, मेरी आंखों को तेरा चेहरा जबानी याद है...!!! ©Navash2411

#शायरी #नवश  हर शाम की रंगीनियाँ और सब सुहानी याद हैं, 
सब हकीकत भूल बैठा एक कहानी याद है...!! 

तू नहीं पर आंसुओं से मैं बनाता हूं अब तस्वीरें तेरी,
मेरी आंखों को तेरा चेहरा जबानी याद है...!!!

©Navash2411

#नवश

12 Love

#नोजोटोहिंदी #हिंदीशायरी #नोजोशायरी #मुहब्बत #नोजोटो #इंतजार  तुम्हें क्या बताएं किस कदर इंतजार है तुम्हारा
 
तुम मिलोगे कहीं किसी मोड़ पर इसी उम्मीद पर 

जब भी कोई मोड़ आया हम कुछ पल ठहर जाते हैं

©Pushpa Rai...
Trending Topic