जीवन के हर एक क्षण मे हमारे
 लिए अपार ज्ञान भरा पड
  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #jivan  जीवन के हर एक क्षण मे हमारे
 लिए अपार ज्ञान भरा पड़ा है, 
जीवन की हर एक हलचल मे
 कुछ ना कुछ सीख निहित है,
इस जीवन के लिए ईश्वर ने हमे
पुर्ण क्षमता बक्शी है जिससे हम इस
जीवन के हर पहलु को सीख कर स्वयं के
लिए किसी भी स्थिति मे कई नये आयाम बना सकते हैं। 
एक "समर्पण" ही एक ऐसी क्षमता है हमारी, 
जो जीवन के हर एक क्षण मे छिपे विशेष ज्ञान
को हमारे लिये सरल व सुगम बनाती
और तभी हम हमारे जीवन मे उपलब्धियों
महल खड़े कर पाते हैं।

©Rishi Nirankari

#jivan कृपया मेरे शब्दों को और अच्छा करने के लिए मुझे अपार स्नेह दीजिए, आपकी टिप्पणी दीजिए तथा अधिक से अधिक लोगों के साथ मेरे कार्य को साझा कीजिए।

211 View

Trending Topic