Sign in
Barish
  • Latest
  • Popular
  • Video
#मीम  बारिश की बूंदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं,

©Sadabahar

barish

131 View

#शायरी #barish  एक ख्वाहिश सी है मेरी, लम्बी सड़क, हल्की बारिश, बहुत सारी बातें और बस हम और तुम ।

©Vaishnavi Mishra

#barish

133 View

#Kirandeep #Always #barish #story #Prem  इस बारिश के मौसम में 
जब याद तुम्हारी आती है 
बुंदो की मधुर छन छन मे
फिर आवाज तुम्हारी आती है 
गरजते बादल चमकती बिजली
दिल की धड़कन बढ़ाते हैं 
दिल की हर एक धड़कन से
फिर आवाज तुम्हारी आती है 
चिडियां की चहचाहत
एक मधुर संगीत सुनाती है 
पत्तों की गडगडाहट में
फिर आवाज तुम्हारी आती है 
ये घना नीला आसमान देख
तुम्हारी आंखे याद आ जाती हैं 
गाड़ियों के शोर मे भी
फिर आवाज तुम्हारी आती है 
बारिश के इस मौसम में 
जब याद तुम्हारी आती है

©Deep Sharma

अचानक हो रही ये बारिश..। न जाने कितने दिलों पर किस तरह से अपना छाप छोड़ेगा। किसी को बचपन की तो किसी को महबूब की याद दिला उनके रिश्तों को जोड़ेगा, वहीं किसी के आशाओं को भी तोड़ेगा। कोई बारिश का लुफ्त उठाने को चाय-पकौड़े खायेगा, तो वही कोई दो रोटी को भी तरस जायेगा। खेतों में उगे उस सोने को फिर ये बारिश खराब कर जायेगा, कुछ इस तरह से ये बारिश अपना रूप दिखायेगा ―राधा पान्डेय। ©Radha Pandey

#अचानक_हो_रही_ये_बारिश  अचानक हो रही ये बारिश..।
न जाने कितने दिलों पर किस तरह से अपना छाप छोड़ेगा।
किसी को बचपन की तो किसी को महबूब की याद दिला उनके रिश्तों को जोड़ेगा,
 वहीं किसी के आशाओं को भी तोड़ेगा।
कोई बारिश का  लुफ्त उठाने को चाय-पकौड़े खायेगा,
तो वही कोई दो रोटी को भी तरस जायेगा।
खेतों में उगे उस सोने को फिर ये बारिश खराब कर जायेगा,
कुछ इस तरह से ये बारिश अपना रूप दिखायेगा
 ―राधा पान्डेय।

©Radha Pandey
#barish  soch raha hu shayri me kya likhu.
teri pehle wali wafa ya baad wali bewafai likhu.
is kalam se tujhe paak ya daagdaar likhu.
apni mohabbat ke kisse ya ruswai likhu.
chali gai hai tu ab kya kre.
kismat me apni ab kya barbadi likhu.

©cute princess

#barish kya shayri likhu...

311 View

#लव  की किसने खोल दी है खिड़की।
मेरे खतों को भिगो रही है
आज तुम फिर रो रही हो क्या?
बाहर बारिश बहोत तेज हो रही हे।
☔☔☔

©Ashish Solanki

की किसने खोल दी है खिड़की। मेरे खतों को भिगो रही है आज तुम फिर रो रही हो क्या? बाहर बारिश बहोत तेज हो रही हे। ☔☔☔ ©Ashish Solanki

415 View

Trending Topic