Nature
  • Latest
  • Popular
  • Video
#अनमोल_वचन #Quotes  जीवन में उन सपनों का कोई महत्व
 नहीं जिनको पूरा करने के लिए 
अपनों से ही छल करना पड़े... 
-वेद प्रकाश

©VED PRAKASH 73
#विचार #Nature   अच्छाई के पीछे कोई नहीं जाता 

बुराई के पीछे सभी जाते हैं, 

शराब बेचने वाला कहीं नहीं जाता 

दूध बेचने वाले को गली-गली घूमना पड़ता है।

©संदीप मौर्य

#Nature

151 View

#ज़िन्दगी #ज़िन्दगी #ऊपरवाले #अदनासा #हिंदी #संसार  बहुत ही बड़े पहाड़ जैसा ही है जीवन का पहाड़ा
इसे ऊपरवाले ने जाने कैसे कमाल का गढ़ दिया
कि एक एकम एक से फ़िर दो दुनी चार बन गया
देखते ही देखते देखों कैसे सारा संसार बस गया

©अदनासा-
#कविता #अक्षर #शब्द #दोहा  दोहा: शब्दाक्षर–7

भाषाऐं  अरु  बोलियाँ,  खेलें  खूनी  रंग।
गज़ल गीत में छिड़ रहा, साम्प्रदायिक जंग॥7॥

©दिनेश कुशभुवनपुरी

#दोहा #शब्द #अक्षर #7 @Ritu Tyagi मनोज मानव RJ राहुल द्विवेदी 'स्मित' सुनील 'विचित्र' @Dheeraj Srivastava

412 View

अगर उसको छूने की चाह हो, सिर्फ मुस्करा के छू लेना दिल उसका, देखकर उसकी आंखों की चमक को, समझ लेना मिल गया मीत तेरा, इस से ज्यादा चाहत ना रखना, वरना छा जाएगा ज़िन्दगी में अंधेरा, खूबसूरत प्यार में हैं दूरी ही अच्छी, खुशबू से भरा रहेगा जीवन भी तेरा। ©Harvinder Ahuja

#ज़िन्दगी #सिर्फ  अगर उसको छूने की चाह हो,
सिर्फ मुस्करा के छू लेना दिल उसका,
देखकर उसकी आंखों की चमक को,
समझ लेना मिल गया मीत तेरा,
इस से ज्यादा चाहत ना रखना,
वरना छा जाएगा ज़िन्दगी में अंधेरा,
खूबसूरत प्यार में हैं दूरी ही अच्छी,
खुशबू से भरा रहेगा जीवन भी तेरा।

©Harvinder Ahuja

#सिर्फ प्यार

13 Love

#Nature  आभूषणों से नहीं 
सादगी से श्रृंगार 
करना चाहती हूँ
मेक-अप से नहीं 
आध्यात्मिकता से 
चमकना चाहती हूँ

©Shreya Garg

#Nature

109 View

Trending Topic