Love
  • Latest
  • Popular
  • Video

भीगी जब ये पलकें मेरी तब मैंने ये जाना है की मेरे दिल ने तुझे कितना अपना माना है ख़ामोश रहती हूं खुद के मुआमले में ना जाने क्यों तेरे नाम से बेचैन हुआ मेरा सारा फसाना है ©Sakshi Sharma

 भीगी जब ये पलकें मेरी 
तब मैंने ये जाना है 
की मेरे दिल ने तुझे कितना अपना माना है 
ख़ामोश रहती हूं खुद के मुआमले में 
ना जाने क्यों तेरे नाम से 
बेचैन हुआ मेरा सारा फसाना है

©Sakshi Sharma

भीगी जब ये पलकें मेरी तब मैंने ये जाना है की मेरे दिल ने तुझे कितना अपना माना है ख़ामोश रहती हूं खुद के मुआमले में ना जाने क्यों तेरे नाम से बेचैन हुआ मेरा सारा फसाना है ©Sakshi Sharma

17 Love

#शायरी #pawansoniji #Feeling #Quotes #Quote  कलम तो उठा ली ,
पर कुछ लिखा न गया, सिवाय तुम्हारे नाम के """**

©Pawan Soni Ji
#mohabaat  हां शायद उन रास्तों से गुजर कर तुम उन रास्तों को भुला नहीं सकते और एक अंजान कहानी लेकर तुम किसी अंजान से मोहब्बत नहीं कर सकते😭

©poetrybyakshat

#mohabaat

72 View

दिमाग़ की बाज़ार में दिल से चलने वाले बेज़ार हुए जा रहे थे दिल भी लगाया और घायल भी हुए जा रहे थे ©Sakshi Sharma

 दिमाग़ की बाज़ार में 
दिल से चलने वाले बेज़ार हुए जा रहे थे 
दिल भी लगाया 
और घायल भी हुए जा रहे थे

©Sakshi Sharma

दिमाग़ की बाज़ार में दिल से चलने वाले बेज़ार हुए जा रहे थे दिल भी लगाया और घायल भी हुए जा रहे थे ©Sakshi Sharma

11 Love

#Mohbbat #jazbaat #ehsas #ishq  अक्सर जागे तू रातों को
मुझसे बात करने को
मैं अनाडी अपनी ही दुनियाँ में
खोई रहूँ उलझे धागे सुलझाने को

तू माँगें मुझसे खुशी मेरी
मैं गम में रातें बिताती रहूँ
तू करे हसरत मेरी चाहत की
मैं गम-ए-उल्फत बताती रहूँ

तू बुने सपने मुझे अपना बनाने के
मैं इंतजार की घड़ियां गिनाती रहूँ
तू चाहे मुझे अपनी अर्धांगनी कहना
मैं सब्र का धीरज बंधाती रहूँ
मैं सब्र का धीरज बंधाती रहूँ।।

©Priya Singh

#Love #ehsas #ishq #jazbaat #Mohbbat

491 View

#शायरी   तूँ  परिंदों  से   लदी  शाख  बना   ले  मुझकों
जिंदगी  अपनी  तरफ़  और  झुकाले  मुझकों

मानता   हूँ  की   मुझें   इश्क़  नहीं  है  तुझसे
लेकिन इस वहम से अब कौन निकले मुझकों

©Mehfil-e-Mohabbat

✍️♥️ उस्ताद अब्बास ताबिश ♥️✍️

172 View

Trending Topic