*जिंदगी एक रंगमंच*

 जिंदगी है एक रंगमंच
जिसमें हज
  • Latest
  • Popular
  • Video

*जिंदगी एक रंगमंच* जिंदगी है एक रंगमंच जिसमें हजारों है प्रपंच _________________ जनम लिया इस जग में विदित है इक दिन कुम्हला जाउंगा इस रंगमंच का मैं कलकर्मी मैं अपनी कला दिखाऊंगा चुनी नहीं मैंने अपनी भूमिका विधाता अनुसार निभा रहा हूँ जो भी है जैसा भी है मैं अपनी कला दिखा रहा हूँ फर्क नहीं पड़ता मुझे हो कैसा भी मेरा किरदार निभा रहा मैं अपनी भूमिका क्योंकि मैं हूँ इक कलाकार जिंदगी के इस मंच में न हूँ छोटा न हूँ मैं बड़ा है जिंदगी इक रंगमंच तो रंग रंगाने को हूँ मैं खड़ा हे रंगमंच के कर्ता धर्ता उलझी गुत्थी दुनिया तेरी, जिसमें मेरा तु किरदार बता करवाना क्या चाहते हो मुझसे उसका तु आधार बता तुम्हरे रचाये मंच में अपनी कला दिखाऊंगा हो कैसी भी मेरी भूमिका सौ प्रतिशत दे जाऊंगा 🪶✍️ Raghav Sinha( नन्हा परिंदा )💕♥️💕 ©Raghav Sinha

#जिंदगी_का_सफर #ज़िन्दगी #जिंदगी #कलाकार #रंगमंच #सफलता  *जिंदगी एक रंगमंच*

 जिंदगी है एक रंगमंच
जिसमें हजारों है प्रपंच
_________________
जनम लिया इस जग में
विदित है इक दिन कुम्हला जाउंगा
इस रंगमंच का मैं कलकर्मी
मैं अपनी कला दिखाऊंगा

चुनी नहीं मैंने अपनी भूमिका
विधाता अनुसार निभा रहा हूँ
जो भी है जैसा भी है 
मैं अपनी कला दिखा रहा हूँ

फर्क नहीं पड़ता मुझे
हो कैसा भी मेरा किरदार
निभा रहा मैं अपनी भूमिका
क्योंकि मैं  हूँ इक कलाकार

जिंदगी के इस मंच में
न हूँ छोटा न हूँ मैं बड़ा
है जिंदगी इक रंगमंच तो
रंग रंगाने को हूँ मैं खड़ा

हे रंगमंच के कर्ता धर्ता
उलझी गुत्थी दुनिया तेरी, 
जिसमें मेरा तु किरदार बता
करवाना क्या चाहते हो मुझसे 
उसका तु आधार बता

तुम्हरे रचाये मंच में 
अपनी कला दिखाऊंगा
हो कैसी भी मेरी भूमिका
सौ प्रतिशत दे जाऊंगा

🪶✍️ Raghav Sinha( नन्हा परिंदा )💕♥️💕

©Raghav Sinha
Trending Topic