Image Stories
  • Latest
  • Popular
  • Video

तस्वीरें आती नही वैसी जैसे हम होते है, असल मे, हम होते नही वैसे जैसे तस्वीरों में दिखते है। ©sarita lodhi

#विचार #ImageStories  तस्वीरें आती नही वैसी जैसे हम होते है,
असल मे,
हम होते नही वैसे जैसे तस्वीरों में दिखते है।

©sarita lodhi

विचार बदल जाते हैं जज्बात बदल जाते हैं बड़े होने के साथ-साथ मन के सवाल बदल जाते हैं । हर सवाल में कई पहलू होते हैं हर पहलू को समझने के कई तरीके होते हैं उन तरीकों से किरदार बदल जाते हैं। बड़े होने के साथ-साथ विचारों के भी रफ्तार बदल जाते हैं। ©Tanya Kumari

#ImageStories  विचार बदल जाते हैं जज्बात बदल जाते हैं
 बड़े होने के साथ-साथ मन के सवाल बदल जाते हैं ।
हर सवाल में कई पहलू होते हैं
 हर पहलू को समझने के कई तरीके होते हैं 
उन तरीकों से किरदार बदल जाते हैं।
 बड़े होने के साथ-साथ विचारों के भी रफ्तार बदल जाते हैं।

©Tanya Kumari

माता- पिता जानते है जिंदगी गुजर तो रही उनके बच्चो के घर में लेकिन उस तरह नहीं जैसे बच्चे रहते थे माता-पिता के घर में। मेरी आंखे समंदर सी भर जाती है जब सड़क पर भटकते कोई बूढ़ी माँ नजर आती है। ©Krishna dhaker

#ImageStories  माता- पिता जानते है
 जिंदगी गुजर तो रही उनके बच्चो के घर में 
लेकिन उस तरह नहीं जैसे बच्चे रहते थे 
माता-पिता के घर में।


मेरी आंखे समंदर सी भर जाती है 
जब सड़क पर भटकते कोई बूढ़ी माँ नजर आती है।

©Krishna dhaker

एक तस्वीर जो मेरे दिल में है अभी तलक उसे भुला पाना आसान कहा। फिलहाल तो ये समझ नहीं आ रहा कि वक्त रूठा है या अपने और मनाऊं भी तो किसे 🤔🤔🤔 ©m kalvadiya

#ImageStories  एक तस्वीर जो मेरे दिल में है अभी तलक उसे भुला पाना आसान कहा। फिलहाल तो ये समझ नहीं आ रहा कि वक्त रूठा है या अपने और मनाऊं भी तो किसे 🤔🤔🤔

©m kalvadiya

बाबा ने मुझे जिन्दगी दिखाई थी में उन्हें मौत दिखाने ले जा रहा ©Sagar Anant Jog

#ImageStories  बाबा ने मुझे जिन्दगी दिखाई थी
में उन्हें मौत दिखाने ले जा रहा

©Sagar Anant Jog

कोई नेक दिल इंसान ही कोई खुदगर्ज़ इंसान पेड़ लगाता है और घर चंद पैसों की खातिर बनाता है कि आनेवाली पेड़ काटता है बज़ुर्गों पीढ़ी सुख से जी सके. को घर से निकालता है ऐसे लोग स्वर्ग के अधिकारी ऐसे लोगों को नर्क भी हैं. मिसाल हैं.आदरणीय हैं. लेने से इंकारता है. कुछ नेक दिल जो बुज़ुर्गों से अच्छाइयाँ सीखकर अपना जीवन भी दूसरों की सेवा में लगाते हैं, वे हमारी श्रदधा और आदर के पात्र हैं. ©Shiv Narayan Saxena

#ImageStories  कोई नेक दिल इंसान ही   कोई खुदगर्ज़ इंसान
   पेड़ लगाता है और घर   चंद पैसों की खातिर
 बनाता है कि आनेवाली   पेड़ काटता है बज़ुर्गों
       पीढ़ी सुख से जी सके.   को घर से निकालता है
ऐसे लोग स्वर्ग के अधिकारी    ऐसे लोगों को नर्क भी  
हैं. मिसाल हैं.आदरणीय हैं.  लेने से इंकारता है.      

कुछ नेक दिल जो बुज़ुर्गों से अच्छाइयाँ सीखकर अपना जीवन भी दूसरों की सेवा में लगाते हैं, वे हमारी श्रदधा और आदर के पात्र हैं.

©Shiv Narayan Saxena

एक तस्वीर..... #ImageStories

15 Love

Trending Topic