Past Day
  • Latest
  • Popular
  • Video
#nojohindishayri #nojohindi #nojolife #PastDay  बीते कल बीता कल जो दे गया,
रखना उसे सम्हाल।
आएगा वो काम में,
जब वक्त चलेगा चाल।

©Kalpana Tomar
#nojo_quotes #nojohindi #nojolife #PastDay  बीते कल किताबें सिर्फ बताती हैं,
वो बीता कल सिखा देता।
मुश्किल से बच निकले कैसे,
जीने के अनुभव देता।
इसीलिए हमको अक्सर,
बीता कल याद आता है।
वर्ना समय, समय आने पर,
सब कुछ स्वयं भुला देता।

©Kalpana Tomar
#tutadil #PastDay #Broken #alone  बीते कल बीता हुआ कल...
दर्द सा भरा था...
कभी दिल हमारा भी टूटा था..
खुशबूदार फूल भी जल उठे थे..
क्योंकि दो दिल उस दिन टूटे हुए थे...।

©Anjani Soch

बीते कल जब दूर होकर बातें रुकी, तब संबंध समझ आया, तुमसे मेरा अस्तित्व सम्पूर्ण है, यह तुम्हारे विरह से समझ आया. ©Ankit verma 'utkarsh'

#PastDay #लव  बीते कल जब दूर होकर बातें रुकी, 
तब संबंध समझ आया, 
तुमसे मेरा अस्तित्व सम्पूर्ण है, 
यह तुम्हारे विरह से समझ आया.

©Ankit verma 'utkarsh'

#PastDay ❤️❤️❤️Vickram @Shayar Abhiraaj Kashyap @kiran kee kalam se ('A•K.•S•`) @DEVENDRA KUMAR

49 Love

बीते कल बीता कल ना जाने आज भी क्यूँ याद आता है वो शख्स आज भी क्यूँ मेरे दिल को इतना भाता है उस से बात किये हुए ना जाने कितना वक़्त हो गया पर आज भी उस शख्स में एक अपनापन सा नजर आता है ©Avdhesh( Avii)

#PastDay  बीते कल बीता कल 
ना जाने 
आज भी क्यूँ
याद आता है

वो शख्स 
आज भी क्यूँ
मेरे दिल को 
इतना भाता है

उस से  बात किये हुए
ना जाने कितना 
वक़्त हो गया


पर आज भी
उस शख्स में
एक अपनापन सा
नजर आता है

©Avdhesh( Avii)

बीता कल ना जाने आज भी क्यूँ याद आता है... #PastDay

32 Love

बीते कल लिखे हुए पन्नो की तरह होता है जिसे देखा तो जा सकता है मगर बदला नही जा सकता है। ©VoiceP

#pratibhacreator #PastDay  बीते कल लिखे हुए पन्नो की तरह होता है
जिसे देखा तो जा सकता है
मगर बदला नही जा सकता है।

©VoiceP
Trending Topic