Two Words Writing Contest
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Life_experience #Twowords #muku2001 #Reality #baatein #Quotes  बात ये हकीकत हैं की 
वक्त के साथ 
कुछ अनसुनी बातें 
कहानियां बन जाती हैं 
और लोग उन्हे सच समझ लेते हैं !

©–Muku2001

जब पहली बार उससे मिला,  तो सिर्फ उसको देखा था,  दूसरी बार उसको मिला,  तो वो मुझे पसंद आ गई,  तीसरी बार मिलने पर,  वो इतनी खास हो जाएगी,  कभी सोचा ही नहीं था,  और अब हर पल सिर्फ,  उसके बारे में ही सोचता रहता हूं,  वो क्या कर रही होगी, उसके क्या हाल होंगे, उसका काम कैसा चल रहा है, उसने खाना खाया कि नहीं,  अब तो हमेशा बस उसका ही, ख्याल निखिल के दिमाग में रहता है| ©शर्मा निखिल

#विचार #Twowords  जब पहली बार उससे मिला, 
तो सिर्फ उसको देखा था, 
दूसरी बार उसको मिला, 
तो वो मुझे पसंद आ गई, 
तीसरी बार मिलने पर, 
वो इतनी खास हो जाएगी, 
कभी सोचा ही नहीं था, 
और अब हर पल सिर्फ, 
उसके बारे में ही सोचता रहता हूं, 
वो क्या कर रही होगी,
उसके क्या हाल होंगे,
उसका काम कैसा चल रहा है,
उसने खाना खाया कि नहीं, 
अब तो हमेशा बस उसका ही,
ख्याल निखिल के दिमाग में रहता है|

©शर्मा निखिल

#Twowords

13 Love

#YourQuoteAndMine #notojohindi #Emotional #Twowords #Zindagi #Quotes  जिम्मेदारीयो का भार

इंसान को

परेशानियो के बोझ में डाल देता है!

©– Muku2001
#दोहा_4  बूढ़ा बोला वीर रस मुझसे पढ़ा
 ना जाए कहीं दांत का सैट 
ही नीचे न गिर जाए... 
-वेद प्रकाश

©VED PRAKASH 73
#शायरी #Twowords  मेरी ब्रेकअप की डायरी  से
pinky masrani
के
ब्रेकअप के अल्फाज 

बिन कहे पराए लिफाफा 
खोल रहा हूं  मैं 

बिन पूछे पराए लिफाफे को

पढ़ रहा  हूं  मैं

©pinky masrani

#Twowords

1,589 View

#Twowords #Quotes  आज-कल आँसू बहते नहीं,
थम से जाते हैं।
कुछ पल फिर भी,
नम से जाते हैं।

©Gunja Agarwal

#Twowords

512 View

Trending Topic