Adhure vakya Writing Contest
  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #AdhureVakya  एक तस्वीर है मेरे पास जो  एक तस्वीर है, मेरे पास जो मुझे प्यार की याद दिलाती है। जब वह मेरे पास थी मुझे उसकी जब याद ना आती थी, एक तस्वीर है, जो मुझे प्यार की याद दिलाती है।

©Shekh Galib

#AdhureVakya

225 View

#कविता #NojotoStreak #tasveer #poem  एक तस्वीर है मेरे पास जो    एक तस्वीर है मेरे पास,जो मुझको बड़ा रूलाती है, 
        जब भी देखूँ चेहरा उसका मुझको बहु़त याद आती है,   
  बीच रखा है पन्नों के किताब खोलते ही मुस्काती है, 
      साथ बिताएं लम्हों की एक छवि उसमें दिख जाती है,
 जुदा हुए एक अर्सा बीता मिलने अब कहाँ बुलाती है, 
यही बचीं निशानी मेरे पास जो मुझको सुकून दिलाती है, 
वर्ना तुम क्या जानो छोड़ने वाले यह दर्द कितना तड़पाती है।
🙏

©S Priyadarshini

#tasveer#nojoto#poetry#poem#NojotoStreak

225 View

एक तस्वीर है मेरे पास जो जो बहुत पुरानी है भले ही वह दीवार पर न टंगी हो पर दिल में हर वक्त मौजूद रहती है ©Sudhir

#AdhureVakya #Quotes  एक तस्वीर है मेरे पास जो  जो बहुत पुरानी है
भले ही वह 
दीवार पर न टंगी हो 
पर दिल में
 हर वक्त मौजूद रहती है

©Sudhir

#AdhureVakya

16 Love

एक तस्वीर है मेरे पास जो यूं तो हो चुकी है धुंधली बहुत ही पर वो लम्हा जो है सहेजा उस में नहीं विस्मृत होता वो, कुछ भी ©Reema K Arora

#शायरी #savingthestreak #AdhureVakya  एक तस्वीर है मेरे पास जो  यूं तो हो चुकी है धुंधली बहुत ही
पर वो लम्हा जो है सहेजा उस में
नहीं विस्मृत होता वो, कुछ भी

©Reema K Arora
#Quotes #yaaden  एक तस्वीर है मेरे पास जो  एक तस्वीर है मेरे पास जो    जो दिलाती है याद हर उस लम्हें को,
हर उस पल जो छुपा है है मेरे अतीतों मे,
रंगीन बातो मे, छुपा के रखा है अपनी यादों मे,
तस्वीर जब भी उठा कर मैं देखु तो बार बार निकल कर फिर बिखर जाती हैँ वो यादे वो बातें जो मैंने कि थी तुमसे,
तुम्हारे हमको चाहने पे,
अब बस यादें ही साथ रह गई है
तुम भी आगे बढ़ चले हो और हम भी,
पर फिलहाल व्यस्त हूँ मै यादों को संभाल ने मे

#yaaden.

551 View

#AdhureVakya #Quotes  एक तस्वीर है मेरे पास जो  जो अब देखी नहीं जाती...
और सच तो ये भी है कि,
वो फ़ेंकी भी नहीं जाती...

©vibhu with voiceof$ilence

#AdhureVakya

91 View

Trending Topic