Chai
  • Latest
  • Popular
  • Video

चाय लेंगे? नहीं,में नहीं पीता में चाय सिर्फ दोस्तो के साथ लेता हूं ना किसी के घर पे ना ऑफिस में नाही किसी के ऐसे ही चाय पे बुला लेने पर, क्योंकि चाय सिर्फ दोस्तों के साथ और दोस्तों के लिए। चाय सिर्फ़ वहां,जहां सिर्फ चाय में नहीं लोगों में भी शक्कर हो ( स्वीटनेस)। चाय सामूहिकता का बोध हैं; वैसे ही दोस्ती भी, क्योंकि चाय आपकी ध्यानिंद्री और ज्ञानेंद्री दोनों को जागृत करती है और दोस्ती भी। जहां चाय के कप की गिनती नहीं, हास्यास्पद वार्तालाप, मस्ती, मजाक ओर मूर्खतापूर्ण बातें सही पर एहसान, व्यवहारों, औपचारिकता कि गिनती नहीं। जो चाय पीते पीते तुम्हे ये बतलाए कि अभी तुममें आग बाकी है बे। गर्दा उड़ाना अभी बाकी है बे। चाय तो सिर्फ उन्हीं के साथ। क्योंकि चाय का नशा नहीं दोस्ती का जरूर है। और, चाय पीजिएगा ? नहीं, चाय सिर्फ दोस्तो के साथ। ©Saumil Nagar

#लव  चाय लेंगे? नहीं,में नहीं पीता 

में चाय सिर्फ दोस्तो के साथ लेता हूं
ना किसी के घर पे ना ऑफिस में नाही किसी के ऐसे ही चाय पे बुला लेने पर, क्योंकि चाय सिर्फ दोस्तों के साथ और दोस्तों के लिए।
चाय सिर्फ़ वहां,जहां सिर्फ चाय में नहीं लोगों में भी शक्कर हो ( स्वीटनेस)।
चाय सामूहिकता का बोध हैं; वैसे ही दोस्ती भी,
क्योंकि चाय आपकी ध्यानिंद्री और ज्ञानेंद्री दोनों को जागृत करती है और दोस्ती भी। 

जहां चाय के कप की गिनती नहीं, हास्यास्पद वार्तालाप, मस्ती, मजाक ओर मूर्खतापूर्ण बातें सही पर एहसान, व्यवहारों, औपचारिकता कि गिनती नहीं। 

जो चाय पीते पीते तुम्हे ये बतलाए कि अभी तुममें आग बाकी है बे। गर्दा उड़ाना अभी बाकी है बे। चाय तो सिर्फ उन्हीं के साथ। क्योंकि चाय का नशा नहीं दोस्ती का जरूर है। 

और,
चाय पीजिएगा ? नहीं, चाय सिर्फ दोस्तो के साथ।

©Saumil Nagar

chai lenge?

9 Love

एक वो और एक मै आज ख्यालों में मुलाकात हुई है फिर से ©pagal shayar

 एक वो और एक मै 
आज ख्यालों में मुलाकात हुई है फिर से

©pagal shayar

एक वो और एक मै आज ख्यालों में मुलाकात हुई है फिर से ©pagal shayar

16 Love

#ਸ਼ਾਇਰੀ  ਚਲੋ ਇਸ ਬੇਫ਼ਿਕਰ
ਦੁਨੀਆਂ ਕੋ ਖੁਲ
ਕਰ ਜੀ ਲੇਤੇ ਹੈ
ਸਬ ਕਾਮ ਛੋੜੋ
ਪਹਿਲੇ ਚਾਏ ਪੀ
ਲੇਤੇ ਹੈ।

©Lakhi ਮੌੜ

ਚਲੋ ਇਸ ਬੇਫ਼ਿਕਰ ਦੁਨੀਆਂ ਕੋ ਖੁਲ ਕਰ ਜੀ ਲੇਤੇ ਹੈ ਸਬ ਕਾਮ ਛੋੜੋ ਪਹਿਲੇ ਚਾਏ ਪੀ ਲੇਤੇ ਹੈ। ©Lakhi ਮੌੜ

135 View

ए चाय अगर तू न होती तोह केसे जीता मैं ये depression वाली जिंदगी। ©Saurav Sharma

 ए चाय अगर तू न होती 
तोह केसे जीता मैं ये depression वाली जिंदगी।

©Saurav Sharma

ए चाय अगर तू न होती तोह केसे जीता मैं ये depression वाली जिंदगी। ©Saurav Sharma

12 Love

इस मतलबी दुनिया में, एक चाय ही है जो सुकून देती है.... ©Kiran Ahir

#Quotes #chai  इस मतलबी दुनिया में,
एक चाय ही है जो सुकून देती है....

©Kiran Ahir

#chai

10 Love

#चाय_और_तुम #शायरी  बहोत खुबसूरत था वो मंजर ,
तू  ,मैं ,सर्द शाम और एक प्याली चाय।

©Rajshi Raj
Trending Topic